Advertisement

यूपी में निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा अल्पसंख्यक वर्ग, बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लगी लाइन!

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होना है. इस बार मुस्लिम समुदाय का रुझान नगर निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ दिख रहा है. यही कारण है कि वह बढ़-चढ़कर अपना बायोडाटा प्रदेश कार्यालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पास पहुंचा रहे हैं. जिसमें प्रदेशभर से बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बाराबंकी, भदोही से उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा जाहिर कर रहे हैं.

भाजपा से टिकट मांग रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भाजपा से टिकट मांग रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर राजनीतिक रूप से आगे आ रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव में सैकड़ों मुस्लिम उम्मीदवार अपना बायोडाटा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तक पहुंचाने लगे हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

दरअसल, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होना है. इस बार मुस्लिम समुदाय का रुझान नगर निकाय चुनाव में भाजपा की तरफ दिख रहा है. यही कारण है कि वह बढ़-चढ़कर अपना बायोडाटा प्रदेश कार्यालय और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के पास पहुंचा रहे हैं. जिसमें प्रदेशभर से बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बाराबंकी, भदोही से उम्मीदवार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की प्रबल इच्छा जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक भाजपा की नीतियों से उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक काफी ज्यादा प्रभावित हैं. इसी वजह से प्रदेश के हर कोने से उनके पास बायोडाटा लेकर लोग आ रहे हैं. जिसमें सैकड़ों की तादाद में ऐसे लोग हैं, जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. उनका मानना है कि भाजपा से जुड़कर वह सबका साथ सबका विकास कर सकते हैं. ऐसे में अब मुस्लिम समाज सिर्फ वोट बैंक की तरह काम नहीं कर रहा है, राजनीतिक रूप से भी आगे आ रहा है.

उन्होंने दावा किया कि उनके पास कई बायोडाटा आए हैं, जिन्हें फिल्टर करके संगठन तक पहुंचाया जा रहा है. यह सभी उम्मीदवार लड़ने वाले और मजबूत हैं. उनका कहना है कि भाजपा भारी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट देगी और वह जीतकर सामने आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement