
मिर्जापुर में होली के दिन जुमे की नमाज के वक्त को लेकर शहर के उलेमा और मौलवियों की बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि जुमे की नमाज का समय एक घंटे आगे बढ़ाकर दोपहर 2 बजे किया जाएगा.
काजी-ए-शहर मौलाना नजम अली खान ने बताया कि इस फैसले का मकसद सामाजिक सौहार्द बनाए रखना है. जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच होती है, वहां अब दो बजे नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि होली के दौरान अगर किसी हिंदू बच्चे ने गलती से रंग डाल दिया तो इसे नजरअंदाज करें और शांति बनाए रखें.
नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजे किया गया
मौलाना नजम अली खान ने कहा कि हमने उलेमा और मौलवियों की बैठक बुलाई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि नमाज का वक्त बढ़ाकर 2 बजे किया जाएगा. यह निर्णय शांति और सौहार्द को बनाए रखने के लिए लिया गया है.
इस फैसले को लेकर मुस्लिम समुदाय ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. लोगों का कहना है कि इससे होली और जुमे की नमाज दोनों शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे और धार्मिक सौहार्द को मजबूती मिलेगी.
मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें
मौलाना निजाम अली खान ने कहा कि शुक्रवार को छुट्टी है. उस दिन दूरदराज जाकर नमाज अदा न करें. अपने-अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें, अगर बिना वजह आप घर से बाहर निकलते हैं, तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.