Advertisement

मां विंध्यवासिनी मंदिर: नवरात्रि मेला में पहली बार तैनात होंगे ATS कमांडो, आसमान से भी होगी निगरानी

विंध्याचल मंदिर (Vindhyachal Devi Mandir) में नवरात्रि (Navaratri) के अवसर पर विशाल मेला भी लगता है, जो इस बार 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. 

मिर्जापुर: विंध्याचल धाम कॉरिडोर का निर्माण कार्य मिर्जापुर: विंध्याचल धाम कॉरिडोर का निर्माण कार्य
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 13 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर स्थित प्रसिद्ध विंध्यवासिनी देवी मंदिर (Vindhyavasini Mandir) में नवरात्रि के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. नवरात्रि पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. देश से ही नहीं विदेश के लोग भी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नवरात्रि (Navaratri) पर मंदिर के पास विशाल मेला भी लगता है, जो इस बार 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. 

Advertisement

बता दें कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए हैं. पहली बार विंध्याचल मेला (Vindhyachal) में आतंक निरोधी टीम (ATS) की तैनाती की जाएगी. ATS की दो कमांडो स्ट्राइकर टीम को किसी भी आपात स्थिति का सामना करने के लिए तैनात किया जाएगा. इसको लेकर खुद मिर्ज़ापुर के एसपी अभिनन्दन ने जानकारी दी है. 

उन्होंने बताया कि ATS कमांडो के अलावा विंध्यवासिनी मंदिर और उसके आस-पास निगरानी के लिए CCTV कैमरों को भी लगाया जा रहा है. वहीं, आसमान से नजर रखने के लिए ड्रोन भी मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा. ड्रोन के जरिए हर पल पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी. 

फूल-मालाओं की तलाशी

'आज तक' से बातचीत में एसपी मिर्ज़ापुर ने कहा- नवरात्रि मेला की तैयारी चल रही है. इस बार CCTV की संख्या बढ़ाई गई है. चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. पहली बार ATS स्ट्राइक कमांडो की दो टीमें मुस्तैद रहेंगी. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए हर कदम उठाए जा रहे हैं. 

Advertisement
मंदिर के आसपास पुलिस का पहरा

मां विंध्यवासिनी धाम के लिए चलेगी नवरात्रि स्पेशल बस

उधर, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसों की संख्या बढ़ा दी गई है. शासन से मिर्जापुर- विंध्याचल रोड पर अतिरिक्त बसों का आवंटन कर दिया गया है. कई बसों को रिजर्व रखा गया है. अलग-अलग डिपो से 180 बस मिर्जापुर- विंध्याचल रूट पर आवंटित की गई है. इन बसों का संचालन 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक के लिए होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement