Advertisement

Mirzapur: पति को छोड़ प्रेमी के पास आई, साथ में बच्चे को भी लाई... फिर खेत में मिली महिला की लाश, दिव्यांग बेटा मरणासन्न मिला

मिर्जापुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्यारोपी का कहना है कि प्रेमिका उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. पति को छोड़कर बच्चे संग उसके साथ रहना चाह रही थी. मना करने पर बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी.

मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी मिर्जापुर पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्जापुर ,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्यारोपी का कहना है कि प्रेमिका उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. पति को छोड़कर बच्चे संग उसके साथ रहना चाह रही थी. मना करने पर बार-बार पैसों की डिमांड कर रही थी. इसी से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बच्चे की भी जान लेने की कोशिश की. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल, मिर्जापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुटिया में 1 मार्च को एक महिला का शव बरामद हुआ था. वहीं, 30 किलोमीटर दूर देहात कोतवाली के बरकछा में एक दिव्यांग बच्चे को पुल के नीचे से घायल अवस्था में पाया गया था. जांच के बाद पता चला कि मृतक महिला का नाम मालती देवी है, जबकि घायल दिव्यांग बच्चा उसका बेटा है.  

पुलिस ने जब तफ्तीश को आगे बढ़ाया तब इस खौफनाक हत्याकांड का पूरा सच निकल कर बाहर आ गया. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के प्रेमी राजेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राजेंद्र महिला के साथ तीन साल तक लिव इन रिलेशन में रहा. 

इस बीच महिला ने विनोद गौतम नाम के व्यक्ति से शादी कर ली. मगर एक साल में उसे छोड़कर अपने घर आ गई. वह राजेंद्र पर शादी का दबाव डालने लगी. इनकार पर उसे ब्लैकमेल करने लगी, पैसे की डिमांड करने लगी. इन सबसे परेशान होकर राजेंद्र बिंद ने मालती और उसके दिव्यांग बेटे रौनक को घुमाने के बहाने मड़िहान लेकर बुलाया. यहां पर उसने मालती की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया, वहीं बेटे को मारने के लिए उसे पुल के नीचे फेंक दिया. गनीमत रही कि बेटे की जान बच गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement