Advertisement

पेट्रोल पंप पर लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग चौकीदार की हत्या, वेल्डिंग मशीन और बैटरी चुरा ले गए बदमाश

बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर स्थित एक निर्माणधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्यारों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने एक टीम गठित की है. आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पेट्रोल पंप लगे इनवर्टर की बैटरी चुराने के लिए आए थे.

पेट्रोल पंप पर लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग चौकीदार की हत्या पेट्रोल पंप पर लूट का विरोध करने पर बुजुर्ग चौकीदार की हत्या
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर स्थित एक निर्माणधीन पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. चौकीदार सुभाष शर्मा ने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

इस मामले पर एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी का कहना है कि चौकीदार सुभाष शर्मा (62) के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने टीम गठित की है.

बदमाशों ने की चौकीदार की हत्या

आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पेट्रोल पंप लगे इनवर्टर की बैटरी चुराने के लिए आए थे. चौकीदार की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ पुलिस घटना स्थल तक पहुंची. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस 

इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि बदमाश लोहे की वेल्डिंग मशीन और बैटरी लूटकर ले गए. एसपी सिटी आईपीएस सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement