Advertisement

बदमाशों ने सीतापुर में उखाड़ी कैश से भरी 2 ATM मशीनें, एक ले गए, दूसरी खेत में पड़ी मिली

सीतापुर में ATM लूट की दो वारदातों से पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है. यहां एक ही रात में बदमाशों ने दो अलग-अलग जगहों पर SBI की एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीतापुर में कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर सीतापुर में कैश से भरा ATM उखाड़ ले गए चोर
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर ,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ATM लूट की दो वारदातों से पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी है. यहां एक ही रात में बदमाशों ने दो अलग-अलग जगहों पर SBI की एटीएम मशीन लूटने की कोशिश की. दोनों ATM को लूटने के लिए मशीन उखाड़ दी. एक मशीन तो लुटेरे लेकर भाग निकले, लेकिन दूसरी वारदात में मशीन उखाड़ने के बाद बादमाश उसे छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

ATM उखाड़ने की पहली घटना लहरपुर कोतवाली के ग्राम गौरिया प्रहलादपुर में हुईं. यह  भारतीय स्टेट बैंक शाखा का एटीएम लगा था. जिसे शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने उखाड़ लिया और किसी बड़े वाहन में रखकर ले गए. बताया जा रहा है कि उसमें करीब 15 लाख रुपये कैश थे. 

दो ATM मशीन लूट से मचा हड़कंप

दूसरी घटना सदरपुर थाना इलाके में हुई है. यहां बदमाशों ने एक एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ लिया. इसके बाद उसे ले जा रहे थे. तभी अचानक सुबह के समय नमाज पढ़ने के लिए ग्रामीण उठ गए और बदमाश एटीएम छोड़कर फरार हो गए, उसमें करीब 22 लाख रुपये थे.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बैंक मैनेजर की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा. वारदात से पहले बदमाशों ने एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement