Advertisement

Mahakumbh मेले में अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन, 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज

महाकुंभ 2025 के खिलाफ भ्रामक वीडियो और अफवाहें फैलाने वाले 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कुम्भ मेला पुलिस ने FIR दर्ज की है. इन खातों ने पाकिस्तान के वीडियो को महाकुंभ प्रयागराज का बताकर अफवाह फैलाई कि बस नाले में गिर गई, 10 बच्चे और आदमी मर गए. कुल 137 खातों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.

महाकुंभ में स्नान करते लोग महाकुंभ में स्नान करते लोग
संतोष शर्मा
  • लखनऊ ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बिहार के कुंभ मेला के दौरान महाकुम्भ 2025 के खिलाफ भ्रामक नैरेटिव तैयार करने की साजिश चल रही थी. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को 21-02-2025 को सूचना मिली कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स पाकिस्तान के वीडियो को महाकुम्भ प्रयागराज का बता कर यह अफवाह फैला रहे हैं कि महाकुम्भ जाने वाली बस नाले में गिर गई, 10 बच्चे और आदमी मर गए.

Advertisement

जांच में पता चला कि यह वीडियो पाकिस्तान में नवंबर 2024 में रायविंड से लाहौर जाने वाली बस के नाले में गिरने का है, जिसे कुंभ मेला एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा खारिज कर दिया गया.

कुंभ मेला पुलिस ने इस भ्रामक प्रचार के विरुद्ध 36 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर FIR दर्ज की है. इन खातों में

Instagram, Facebook और YouTube से जुड़े अकाउंट शामिल हैं, जिनके नाम  हैं, Sima Yadav, Shyamu Thakur, Arshad Ansari, Sahil Kushwah, Brijesh Yadav, Nabi 00, Its Sanjay Raj, Khushi Kumari, Rambabusinger_100k, Kumar Rk Yadav, Pawan Kumar, Ashok Nayak, Sandeep Kushwaha, Dinesh Rao, Aashish Raikwar, Jai  Bhim, Riya Riya, कन्हैया जाटव, Jay Bheem, Yadav Manish, Rajput s.g takur, सलमान ख़ान, Devi.Kashyap, Viral Reels, Manish Yadav, Achchhe Lal, Abha_jaanu_01, Abdul Kadir Raeeni, Kuldeepsingh11, Kuldeep Gupta, Jaunpur Blogger, Manvendra Vilog Ji, Pankaj Yadav 22, Alam Ansari, Prince Mishra, Karan Kumar शामिल हैं.

Advertisement

137 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन 

इसके अलावा, महाकुंभ से संबंधित भ्रामक वीडियो/फोटो पोस्ट करने वाले कुल 137 सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ 11 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन और पुलिस इस बात पर कड़ा रुख अपना रहे हैं कि ऐसे अफवाह फैलाने वालों की सख्त से सख्त सजा दी जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement