Advertisement

अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत के iPhone में मिले विदेशी नंबर, 8 घंटे तक हुई पूछताछ; ड्राइवर की रिमांड जारी

Abbas Ansari & Nikhat Ansari Case: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो से उत्तर प्रदेश SIT, STF और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए. पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत के मोबाइल से मिले विदेशी नंबरों के संबंध में भी जानकारी हासिल की.

MLA अब्बास की पत्नी निकहत 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. (फाइल फोटो) MLA अब्बास की पत्नी निकहत 3 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • चित्रकूट/लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस पूछताछ जारी है. दोनों से दूसरे दिन 8 घंटे तक पूछताछ चली. पूछताछ की कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई.  

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने सवाल-जवाब किए. पुलिस की टीमों ने सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली.  

Advertisement

बता दें कि निकहत बानो की रिमांड का अंतिम दिन आज होगा, जबकि उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड मंगलवार तक चलेगी. दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मिलने जाती थीं. चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन के अलावा विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए थे. 

चित्रकूट से कासगंज भेजे गए अब्बास 

माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद थे. इस मामले के बाद अब उन्हें उत्तर प्रदेश की कासंगज जेल भेज दिया गया है. 

Advertisement

केस दर्ज, जेल अधीक्षक सस्पेंड

चित्रकूट रगौली जेल थाने के प्रभारी एएसआई श्यामदेव सिंह की शिकायत पर जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके वाहन चालक नियाज अहमद समेत पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में जेल अधीक्षक और सात अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement