Advertisement

कभी थे मुलायम के करीबी, अब मोदी कैबिनेट में दूसरी बार मिली जगह, जानिए आगरा से सांसद SP Singh बघेल के बारे में

यूपी के आगरा से सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल (सत्य प्रकाश सिंह बघेल) को फिर से जगह मिली है. उन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कुल 5 लाख 99 हजार 397 वोट मिले हैं. उन्होंने सपा के सुरेश चंद्र कर्दम को शिकस्त दी है.

आगरा से BJP सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल आगरा से BJP सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. उनके मंत्रिमंडल में यूपी के आगरा से सांसद चुने गए एसपी सिंह बघेल (सत्य प्रकाश सिंह बघेल) को फिर से जगह मिली है. उन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री, पंचायती राज मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है.

लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें कुल 5 लाख 99 हजार 397 वोट मिले हैं. उन्होंने सपा के सुरेश चंद्र कर्दम को शिकस्त दी है. इस चुनाव में सुरेश कर्दम को 3 लाख 28 हजार 103 वोट मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर रहीं बसपा की पूजा अमरोही को कुल 1 लाख 76 हइजार 474 वोट मिले. 

Advertisement

एसपी सिंह बघेल चौथी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. वह एक बार राज्यसभा के लिए भी चुने जा चुके हैं. पिछली सरकार में वह राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) थे. 

राजनीति में लाए थे मुलायम 

बता दें कि एसपी सिंह बघेल को राजनीति में लाने वाले सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव थे. 1960 में इटावा में जन्मे बघेल उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा थे. एक समय वह मुलायम के सुरक्षा दस्ते में हुआ करते थे. धीरे-धीरे वे मुलायम के करीबी लोगों में शुमार हो गए. इसके बाद वे आगरा कॉलेज में प्रोफेसर भी रहे.

ये भी पढ़ें- कहानी एसपी सिंह बघेल की...  

हालांकि, मुलायम के संपर्क में आने के बाद नौकरी छोड़ 1989 में फुल टाइम राजनीति में आ गए. सपा से एसपी बघेल 1998 से 2004 तक जलेसर से सांसद रहे. लेकिन बाद में उन्होंने बसपा जॉइन कर ली. बसपा से राज्यसभा सदस्य रहे. फिर बसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. 

Advertisement

कठेरिया का टिकट कटने के बाद आगरा से लड़े चुनाव

साल 2019 में वह बीजेपी के टिकट पर आगरा लोकसभा सीट से जीत कर संसद पहुंचे थे. उन्हें आगरा से चुनाव लड़ाने के लिए बीजेपी ने सीटिंग सांसद रामशंकर कठेरिया का टिकट काट दिया था.  

बीजेपी ने एसपी बघेल को 2014 में फिरोजाबाद संसदीय सीट से सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ उतारा. हालांकि चुनाव वे हार गए थे. इसके बाद 2017 का चुनाव टूंडला से विधायक रहे और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने.

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे

साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी और बसपा उम्मीदवार के बीच मुकाबला था. बीजेपी उम्मीदवार प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार सोनी को 2 लाख 11 हजार 546 वोटों से हराया था. एसपी बघेल को 6 लाख 46 हजार 875 वोट मिले थे, जबकि बसपा उम्मीदवार को 4 लाख 35 हजार 329 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार प्रीता हरित को 45 हजार 149 वोट मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement