Advertisement

संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ अरेस्ट, दंगों वाले दीपा सराय इलाके से है कनेक्शन

दीपा सराय इलाके से कई लोग लापता हैं जिनमें से कइयों के आतंकी संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े होने की जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली थी. AQIS का चीफ मौलाना असीम उमर भी दीपा सराय इलाके का रहने वाला था, जिसे अमेरिकी सेना ने 2019 में अफगानिस्तान में मार गिराया था.

पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ संभल के दीपा सराय का रहने वाला मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ संभल के दीपा सराय का रहने वाला मोहम्मद उस्मान
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

संभल के दीपा सराय इलाके का रहने वाला मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से भारत को इसकी जानकारी दी गई है. संभल के जिस दीपा सराय इलाके में दंगा हुआ था, पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ मोहम्मद उस्मान उसी इलाके का रहने वाला है.

दीपा सराय का ही रहने वाला था AQIS का चीफ

दीपा सराय इलाके से कई लोग लापता हैं जिनमें से कइयों के आतंकी संगठन अल कायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट से जुड़े होने की जानकारी खुफिया एजेंसियों को मिली थी. AQIS का चीफ मौलाना असीम उमर भी दीपा सराय इलाके का रहने वाला था, जिसे अमेरिकी सेना ने 2019 में अफगानिस्तान में मार गिराया था.

Advertisement

अब मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान कैसे पहुंचा और उसे क्यों गिरफ्तार किया गया, एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं. पाकिस्तान की सरकार ने भारत के विदेश मंत्रालय को मोहम्मद उस्मान की वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज भेजे हैं.

लाहौर जेल में बंद है मोहम्मद उस्मान

विदेश मंत्रालय ने मोहम्मद उस्मान के पाकिस्तान में गिरफ्तारी के दस्तावेज संभल पुलिस को भेजे हैं. संभल पुलिस अब इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रही है. दस्तावेजों के मुताबिक मोहम्मद उस्मान 2024 में पाकिस्तान में गिरफ्तार हुआ था और फिलहाल लाहौर की जेल में बंद है.

मोहम्मद उस्मान ने पाकिस्तान में संभल के जिन सम्मानित लोगों का रेफरेंस दिया है, उसमें संभल के पूर्व सांसद सफी उर रहमान का नाम लिखा है. संभल के दीपा सराय के रहने वाले कई आतंकी फिलहाल पाकिस्तान में मौजूद हैं, जो भारत में वांटेड चल रहे हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement