Advertisement

वानखेड़े में शमी-फाइनल... Mohammed Shami ने न्यूजीलैंड पर बरपाया कहर तो यूपी पुलिस ने कही ये बात

Ind vs NZ: यूपी पुलिस ने सेमीफाइनल को 'Shami Final' और वानखेड़े 'Won Khede' लिखा. उसके इस पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है.

मोहम्मद शमी की बॉलिंग पर यूपी पुलिस का पोस्ट  मोहम्मद शमी की बॉलिंग पर यूपी पुलिस का पोस्ट
aajtak.in
  • लखनऊ ,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

India vs New Zealand: भारत वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है. बीते दिन मुंबई के वानखेड़े में उसने न्यूजीलैंड को शानदार तरीके से शिकस्त दी. जहां एक ओर बल्लेबाजी में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने जलवा दिखाया तो वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी गेंदबाजी से कीवी टीम पर कहर बरपाया. शमी ने 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उनकी इस घातक बॉलिंग का हर कोई मुरीद हो गया. यूपी पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर शमी की अपने अंदाज में तारीफ की. 

Advertisement

यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (अब X) पर सेमीफाइनल को 'Shami Final' और वानखेड़े 'Won Khede' लिखा. उसके इस पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इसपर रिएक्ट भी किया है. लोगों को बधाई देने का ये स्टाइल पसंद आ रहा है. यूजर्स लिख रहे हैं कि सच में वानखेड़े में 'शमी फाइनल' हो गया. 

अश्विवी वैष्णव ने कही ये बात

इसी तरह पर केंद्रीय मंत्री अश्विवी वैष्णव ने भी मोहम्मद शमी की सेमीफाइनल में धारदार गेंदबाजी की सरहाना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- "शानदार शमी-फाइनल. शमी के 7 विकेटों ने 5.3 करोड़ ऑनलाइन दर्शकों का मनोरंजन किया." इसके साथ मंत्री ने शमी की फोटो भी शेयर की.

न्यूजीलैंड पर भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस का ट्वीट (एक्स) भी जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर शमी ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. बता दें कि शमी ने सेमीफाइनल मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

1- 

शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 4 बार यह कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था. स्टार्क ने 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- इधर Virat Kohli ने शतक जड़ा, उधर यूपी के बहराइच में बिरयानी पर टूट पड़े लोग, रेस्टोरेंट का ये ऑफर बना मुसीबत

2- 

शमी वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले किसी भारतीय गेंदबाज ने वर्ल्ड कप के मैच में 7 विकेट नहीं लिए. 

3- 

शमी एक वर्ल्ड कप में 2 बार 5 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. शमी के अलावा यह कारनामा केवल ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ही कर सके हैं. 

4- 

इसके अलावा शमी ने वर्ल्ड कप में सबसे कम मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया है.

5- 

शमी ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 23 खिलाड़ियों को आउट किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था. जहीर ने 2011 में 22 विकेट लिए थे. वहीं, एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले अब केवल स्टार्क और मैक्ग्रा ही शमी से आगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement