Advertisement

'घूरता है, अश्लील इशारे करता है...', Mahoba कोतवाली में महिला सिपाही से छेड़खानी, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

महोबा जिले में एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात को कहीं और नहीं बल्कि पुलिस कार्यालय में अंजाम दिया गया. छेड़खानी का आरोप कार्यालय में काम करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर लगा है. 

महोबा: कोतवाली में छेड़खानी का आरोप (सांकेतिक फोटो) महोबा: कोतवाली में छेड़खानी का आरोप (सांकेतिक फोटो)
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 12 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस वारदात को कहीं और नहीं बल्कि पुलिस कार्यालय में अंजाम दिया गया. छेड़खानी का आरोप पुलिस कार्यालय में काम करने वाले एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर लगा है. 

इस वारदात के घटित होने पर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है. पीड़ित महिला सिपाही पुलिस कार्यालय के महिला सहायता प्रकोष्ठ में में तैनात है. 

Advertisement

महोबा के पुलिस कार्यकाय में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की वारदात घटित होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस कार्यालय के महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

घूरता है, अश्लील इशारे करता है: महिला सिपाही 

अपनी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में पुलिस कार्यालय के महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात है. इसी कार्यालय में नियुक्त रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुभाष कुमार द्वारा आते-जाते गलत उसका नीयत से पीछा किया जाता है. इतना ही नहीं सुभाष कार्यालय में लगातार उसे घूरता है और गंदे-गंदे अश्लील इशारे करता है.  यही नहीं फोन पर भी अशोभनीय और आपत्तिजनक बातें कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता चला आ रहा है. साथ ही कार्यालय में भी अन्य कर्मचारियों के बीच आपत्तिजनक, झूठी, गलत अफवाहों को फैलाकर उसे बदनाम कर रहा है. 

Advertisement

उसकी हरकतों के चलते पीड़िता मानसिक तौर पर परेशान हो गई. हद तो तब हो गई जब विरोध करने पर आरोपी उसके साथ गाली गलौज करने पर उतारू हो गया. आखिर में पीड़िता ने हताश होकर पूरे मामले की शिकायत शहर कोतवाली में नामजद दर्ज करवाई. 

जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 354-घ सहित धमकाने की धारा 504, 506 के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है. थाना कोतवाली के इंचार्ज दुर्ग विजय सिंह ने बताया की महिला सिपाही की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है जांच के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement