Advertisement

नाबालिग से छेड़छाड़... परिजनों ने मनचले को चप्पलों से पीटते ले गए थाने

फिरोजाबाद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना मनचले युवक को भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने मनचले युवक को चप्पलों से पीटते हुए थाने ले गया. एसपी सिटी का कहना है कि दिनांक 22 जून को पीड़िता के दादा द्वारा थाना उत्तर में एक तहरीर दी गई थी. उनकी तहरीर के आधार पर तत्काल छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है.

चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल. चप्पलों से पीटने का वीडियो वायरल.
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना मनचले युवक को भारी पड़ गया. लड़की के परिजनों ने मनचले युवक को चप्पलों से पीटते हुए थाने ले गया. पुलिस ने लड़की के परिजनों के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मामला थाना उत्तर क्षेत्र का है. एसपी सिटी का कहना है कि दिनांक 22 जून को पीड़िता के दादा द्वारा थाना उत्तर में एक तहरीर दी गई थी. उनकी तहरीर के आधार पर तत्काल छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है. इसमें आरोपी को हिरासत में लेकर के आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पिता और भाई थाने में दर्ज करा रहे थे छेड़खानी की FIR, घर में नाबालिग ने दे दी जान

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक (शहर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 22 तारीख को एक युवक ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी थी. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, थाना उत्तर इंचार्ज वैभव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

Advertisement

छेड़छाड़ के आरोप में मिली तालिबानी सजा

बतातें चले कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक लड़के को तालिबानी सजा दी गई थी. वीडियो में दिखाई दे रहा था कि रात के समय लड़के को बिजली के पोल में बांधकर पीटा गया था. वायरल वीडियो में लोगों की गालियां दी जा रही थीं और मारो-मारो की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं.

लड़का हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था. लड़का बोल रहा था, 'हम कुछो नहीं कीना है.'यानी हमने कुछ नहीं किया है. लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में लड़के को खंभे से बांधकर बुरी तरह से पीटा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement