Advertisement

UP: कनाडा में फ्लैट खरीदने के लिए मांगा 50 लाख दहेज, नहीं मिलने पर शुरू किया उत्पीड़न

आगरा में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. नव-विवाहिता महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसके घर वाले से देहेज देने के बाद भी 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. वह भी अपने बेटे के लिए कनाडा में फ्लैट खरीदने के लिए. महिला ने सास, ससुर, पति और ननद के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी का विवाद चर्चा में बना हुआ है. विवाहिता ने ससुराल वालों पर 50 लाख रुपये और दहेज मांगने का आरोप लगाया है. विवाद के चलते नव-विवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में हरीपर्वत थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Advertisement

शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2022 को दिल्ली गेट के रहने वाले उदय अवस्थी के साथ हुई थी. शादी में विवाहिता के माता-पिता ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था. शादी के बाद वह पति के साथ घूमने के लिए शिमला गई थी. इस दौरान उसका पति उदय वीडियो कॉल करके अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहा था.

खाने में नींद की गोली देने का आरोप

इस बात पर उसने आपत्ति जताई, तो उदय उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा. शिमला से वापस लौटने पर ससुराल वालों ने उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग की. साथ ही धमकी दी कि अगर दहेज में 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो वह उदय को कनाडा भेज देंगे. विवाहिता का यह भी आरोप है कि उसे खाने में नींद की गोली दी जाती थी. 

Advertisement

कनाडा में बेटे के लिए घर खरीदने मांगे रुपये

साथ ही उसके अश्लील फोटो भी ससुराल वालों ने खींचे हैं. सभी बातें महिला ने जब पिता को बताई तो, पिता उसके ससुर नीरज अवस्थी से बात करने गए. उन्होंने भी पिता से कनाडा में बेटे के लिए घर खरीदने की बात कहकर रुपये की मांग कर दी. मामला जब नहीं सुलझा, तो विवाहिता ने सास, ससुर, पति और ननद के खिलाफ हरीपर्वत थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. 

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई

मामले में पुलिस का कहना है कि विवाहिता के शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही. पुलिस अधिकारी जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement