
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई, जहां 30 वर्षीय कांस्टेबल शिवम कुमार की INSAS राइफल से अचानक गोली चलने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह एक दुर्घटनावश फायरिंग का मामला हो सकता है.
कांस्टेबल शिवम कुमार आईजी वेस्ट जोन पीएसी के आवास पर कांत रोड स्थित ड्यूटी पर तैनात थे. सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनते ही अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवम को खून से लथपथ पड़ा पाया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
शिवम कुमार कौन थे?
शिवम 2019 बैच के कांस्टेबल थे. वे बिजनौर जिले के रहने वाले थे, वे अविवाहित थे. साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक, वह हमेशा खुशमिजाज रहते थे. पुलिस ने बताया कि फिलहाल फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. इस बीच, आईपीएस अधिकारी अशुतोष कुमार पीएसी मुख्यालय में तैनात हैं, वे पश्चिमी जोन पीएसी आईजी का भी अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं.
हादसा या कुछ और?
पुलिस इस घटना को दुर्घटनावश फायरिंग मान रही है, लेकिन पूरी स्थिति फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. इस घटना से साथी पुलिसकर्मी और परिवार गहरे सदमे में हैं.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि शाम 6:00 बजे सिविल लाइंस को सूचना मिली थी कि IG महोदय के यहां कांस्टेबल के सिर में गोली लगी है और उसकी डेथ हो गई है. इसमें सैंपलिंग की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक्सीडेंटल फायर के चलते डेथ हुई है, इसमें जांच कर रहे हैं, वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.