Advertisement

मुरादाबाद में बर्बरता... 14 साल की दलित लड़की से गैंगरेप, तेजाब से मिटाया हाथ पर लिखा ॐ, जबरन खिलाया मांस

मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां चार युवकों ने 14 साल की दलित लड़की का अपहरण कर, दो माह तक उसके साथ गैंगरेप किया. इस दौरान उन्होंने तेजाब से उसके हाथ पर लिखा ॐ भी मिटा दिया और उसे जबरन बीफ खिलाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां 4 युवकों ने 14 साल की लड़की का अपहरण कर पूरे 2 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया. इसी के साथ उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर एसिड डाल दिया. पीड़िता जब खाने को कुछ मांगती थी तो आरोपी उसे जबरन बीफ खिलाते थे.

Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

जानकारी के अनुसार, लड़की के साथ यह दरिंदगी करीब 2 महीने तक होती रही. भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने इस मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट में कार्रवाई की. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को पकड़ भी लिया, वहीं अन्य की तलाश की जा रही है.

जबरन कार में खींच ले गए थे आरोपी

पीड़िता की चाची ने दर्ज कराई गई शिकायत में कहा है कि उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास बाजार जा रही थी. रास्ते में गांव के रहने वाले सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ नाम के युवकों ने उसे जबरन कार में खींच लिया. इसके बाद नशीला पदार्थ सुंघाकर उसे बेहोश कर दिया. जब लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी और उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था. उसी कमरे में दो महीने तक आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

पूरे 2 महीने बाद बदतर हाल में घर लौटी

पीड़िता की चाची ने कहा कि लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. हमने 3 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं लगी. इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची. उसकी हालत बहुत खराब थी.

होश आता तो रेप करते, खाना मांगने पर बीफ खिलाते

उन्होंने आगे बताया कि घर पहुंचकर बेटी ने बताया है कि आरोपियों ने उसके साथ दो महीने तक दरिंदगी की. जब भी उसको होश आता और वह खाना मांगती थी, तब आरोपी लड़की को खाने में बीफ देते थे. जब नाबालिग पीड़िता मना करती थी तो जबरन उसको मीट खिलाया जाता था.

तेजाब से मिटाया  हाथ पर बना ॐ का टैटू

शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता के हाथ पर ॐ का टैटू था, जिसे तेजाब डालकर आरोपियों ने मिटा दिया. वह उसके चेहरे पर भी तेजाब डालने की धमकी देते थे. लगातार पिछले दो महीने से पीड़िता के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपियों ने उसे भोजपुर में छोड़ दिया था, साथ ही धमकी दी थी कि अगर घर पर बताया तो तुझे और तेरी चाची को उठा लेंगे.

Advertisement

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि 3 मार्च को 1 तहरीर प्राप्त हुई थी, इसमें बताया गया कि एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. जब वह बाजार गई थी, तब चार लोग उसे जबरदस्ती उठाकर लेकर गए थे. 2 महीनों तक उसका बलात्कार हुआ है. थाना भगतपुर में एफआईआर दर्ज की गई है और इसमें कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement