Advertisement

UP: घर के बाहर से मासूम को किया किडनैप, मांगे 40 लाख, फिर बच्चे तक ऐसे पहुंची पुलिस

मुरादाबाद में दो कार सवार बदमाशों ने एक बच्चे का अपहरण कर लिया. फिर उसके पिता को फोन करके 40 लाख की फिरौती मांगी. परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया.

एसएसपी के साथ वैदिक. एसएसपी के साथ वैदिक.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 06 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार शाम को 6:30 बजे घर के बाहर साइकिल चला रहे कक्षा दो के छात्र का कार सवारों ने अपहरण कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच बच्चे के पिता के फोन पर अंजान नंबर से कॉल करके फिरौती मांगी गई.

उधर, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. रात भर सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद पुलिस को किडनैपर्स की लोकेशन पता लग गई. पुलिस किडनैपर्स तक पहुंची. फिर उनके साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने किडनैपर्स के पैर पर गोली चला दी जिससे वे घायल हो गए. इसके बाद बच्चे को बरामद कर उसे परिवार को सौंप दिया गया.

Advertisement

मामला मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार कॉलोनी का है. शनिवार शाम वैदिक नामक बच्चा घर के बाहर साइकिल चला रहा था. अचानक सफेद रंग की वैगनआर कार बच्चे के पास आकर रुकी. उन्होंने बच्चे को जबरदस्ती कार में बैठा लिया. इसके बाद उसके पिता को फोन करके 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

बच्चे के पिता ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी. किडनैपर्स के फोन नंबर से उनकी लोकेशन ट्रेस की गई. साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया. रविवार सुबह पुलिस ने आरोपियों को ढूंढ निकाला. पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने लगे. पुलिस भी उनके पीछे भागी.

इस दौरान किडनैपर्स ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में किडनैपर्स के पैरों पर गोली चला दी. गोली लगने से आरोपी वहीं गिर पड़े. पुलिस ने घायल किडनैपर्स को अस्पताल पहुंचा. उनके बच्चे के बारे में पता लगाया. फिर बच्चे को सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

साथ ही एसएसपी हेमराज मीणा ने बच्चे के साथ फ्रेंडशिप डे भी सेलिब्रेट किया. परिजन बच्चे को वापस पाकर बेहद खुश हैं. उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया. उधर, एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि ये लोग पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement