Advertisement

Moradabad: अतिक्रमण के खिलाफ चला पंचायत का बुलडोजर, सब्जी वाले की दुकान हटाई तो वायरल हो गया वीडियो

यूपी के मुरादाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत का बुलडोजर चला. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने सब्जी विक्रेता की दुकान हटाई तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें सब्जी विक्रेता की दुकान ढहाई गई है. ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

बुलडोजर से हटाई सब्जी की दुकान. बुलडोजर से हटाई सब्जी की दुकान.
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कुंदरकी नगर पंचायत अतिक्रमण अभियान चलाया गया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नगर पंचायत के कर्मचारी बुलडोजर से सब्जी विक्रेता की दुकान को हटाते दिख रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर आधिकारिक बयान सामने आया है.

शुक्रवार को मुरादाबाद की कुन्दरकी नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने एक सब्जी विक्रेता की दुकान पर पहुंची और बुलडोजर से दुकान हटा दी. इस मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया. दरअसल, तीन दिन पहले नगर पंचायत के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने नगर के अतिक्रमण को लेकर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की थी.

Advertisement

सभासदों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों ने बुलडोजर से अतिक्रमण करने वालों की दुकानें तोड़ दीं. इस दौरान नगर पंचायत की टीम मुख्य चौराहे से बाजार में पहुंची तो वहां एक सब्जी विक्रेता की फड़ लगी थी.

यह भी पढ़ें: Indore: अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, बेघर 12 परिवारों ने किया चक्का जाम

सब्जी विक्रेता का राकेश सैनी का कहना है कि उसने नगर पंचायत के कर्मचारियों से काफी मिन्नतें कीं, लेकिन वे नहीं माने और दुकान गिरा दी गई. सब्जी विक्रेता का कहना है कि उसका हजारों का नुकसान हो गया है, उसका घर इसी दुकान से चलता था. सब्जी विक्रेता ने नगर पंचायत के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

कार्रवाई को लेकर क्या बोले अधिकारी?

अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि सब्जी विक्रेता लंबे समय से वहां फड़ लगा रहा था. कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन वह दुकान नहीं हटा रहा था. शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और सब्जी विक्रेता की फड़ सब्जियों सहित गिरा दी. 

Advertisement

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि किसी का कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. अतिक्रमण को लेकर आगे भी ऐसा अभियान चलाया जाएगा. बरसात के मद्देनजर नालों की सफाई कराई जा रही है, जिसके चलते अतिक्रमण हटवाया गया है. बोर्ड की बैठक में भी अतिक्रमण का प्रस्ताव पास किया गया है, उसी को लेकर पूरे कुंदरकी में कार्रवाई की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement