Advertisement

'बेइज्जती महसूस होती है, अखिलेश पर दबाव होगा...', Moradabad से टिकट कटने पर छलका सपा सांसद एसटी हसन का दर्द

मुरादाबाद से टिकट कटने पर एसटी हसन ने कहा कि अखिलेश यादव पर कोई ना कोई दबाव तो होगा ही. टिकट या तो मुझे मिलता ही नहीं, अगर मिला था तो कटता नहीं. मैं भी इंसान हूं. मुझे भी बेइज्जती का एहसास होता है.

अखिलेश यादव और एसटी हसन (फ़ाइल फोटो) अखिलेश यादव और एसटी हसन (फ़ाइल फोटो)
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से टिकट कटने सपा नेता एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी है. हसन ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुझे अधिकृत किया था और मुझे नॉमिनेशन करने की बात कही थी. उनके कहे अनुसार मैंने नॉमिनेशन कर भी दिया था लेकिन तभी पता चला एक और मोहतरमा ने नॉमिनेशन फॉर्म भर दिया है. जाहिर है किसी न किसी दबाव में अखिलेश यादव ने मेरा टिकट कैंसिल करने का लेटर दिया और उनको (रुचि वीरा) ऐन मौके पर अधिकृत किया. 

Advertisement

जब पूछा गया कि आखिर क्या दबाव रहा कि अखिलेश ने आखिरी समय पर आप टिकट काट दिया? तो इसके जवाब में एसटी हसन ने कहा कि कोई ना कोई दबाव तो होगा ही. मीडिया में भी रिपोर्ट्स हैं. हालांकि, मैं कुछ नहीं कह सकता जब तक कंफर्म ना हो. 

क्या टिकट कटने का दुख है? इसके जवाब में हसन कहते हैं कि "टिकट या तो मुझे मिलता ही नहीं, अगर मिला था तो कटता नहीं. मैं भी इंसान हूं. मुझे भी बेइज्जती का एहसास होता है. सिर्फ दिल को यही कह कर बहलाता हूं कि अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की कोई मजबूरी रही होगी."

ये भी पढ़ें- कौन हैं रुचि वीरा, जिसे सपा ने मुरादाबाद का उम्मीदवार बनाकर सिटिंग सांसद एसटी हसन के अरमानों पर फेरा पानी

क्या अखिलेश जब आजम खान से जेल मिलने गए उसके बाद ही खेल पलटा? इस सवाल के जवाब में एसटी हसन ने कहा कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं और हमें भी इस बात का पता है कि ऐसा हुआ है. अगर ऐसा हुआ है तो आजम खान ने ही मुझे 2019 में टिकट दिलाया था. मैं उनका एहसानमंद हूं. अब अगर उन्होंने टिकट कटवा दिया तो बात बराबर हो गई. अगर पार्टी को नुकसान होगा तो नाराजगी होगी. 

Advertisement

"समाजवादी पार्टी का प्रचार इस प्रत्याशी के साथ नहीं करूंगा"

मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा की मुखालफत करते हुए एसटी हसन ने आगे कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता हूं और उसके लिए ही काम करूंगा. लेकिन मेरी मजबूरी है कि मैं मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी का प्रचार इस प्रत्याशी के साथ नहीं करूंगा. 

बकौल एसटी हसन- इसकी वजह यह है कि लोगों के अंदर आक्रोश पैदा हो गया है. लोगों ने मेरे लिए रोजे रखे, दुआएं मांगी, प्रार्थनाएं कीं ऐसे में अगर मैं उस प्रत्याशी के साथ खड़ा हो गया तो लोगों के दिल टूट जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सपा ने काटा एसटी हसन का टिकट तो भड़के समर्थक, रुचि वीरा-आजम खान के खिलाफ नारेबाजी, पुतला भी फूंका

टिकट कटने के बाद क्या अखिलेश से बात हुई? इसके जवाब में हसन कहते हैं कि 'उन्होंने जब टिकट दिया था तो मुझे आश्वासन दिया था कि आप चुनाव लड़ेंगे लेकिन यहां के एक बाहरी नेता हैं उनकी वजह से मुझे टाइम से वह चीज नहीं मिल पाई. 3:02 बजे पर पत्र (नॉमिनेशन फॉर्म) मिला तब तक समय खत्म हो चुका था. 

एसटी हसन ने कहा कि नॉमिनेशन फॉर्म आया था लेकिन उसे हाईजैक कर लिया गया. हसन के मुताबिक, "बी फॉर्म यहां के एक बाहरी नेता ने हाईजैक कर लिया था. लखनऊ से आए हमारे नेताओं को भी. इस तरह टाइम निकलवा दिया. जब फॉर्म मुझे मिला तो वो बेकार हो चुका था. समय खत्म हो गया था."

Advertisement

बकौल एसटी हसन- मैं लोगों से जज्बाती तौर पर जुड़ा हूं. मेरे साथ हिंदू-मुसलमान सब हैं. मैं कभी अपने दुश्मन को भी नहीं मना करता. बीजेपी के लोगों का भी काम करता हूं.

एसटी हसन मामले में ओवैसी का बयान 

एसटी हसन मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-  डॉक्टर साहब (एसटी हसन) मैंने कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको 'बी फॉर्म' नहीं देंगे. लेकिन आपने मुझ पर विश्वास नहीं किया. जब हमारी यह चर्चा हुई तो इम्तियाज जमील (AIMIM सांसद) भी मौजूद थे. आपके नेता केवल आपका वोट चाहते हैं और आपको केवल "दरी बिछाने, भैया पर जवानी कुर्बान" बोलने के लिए रखा है. यह अल्पसंख्यकों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को ख़त्म करने की कोशिश करने की एक अच्छी तरह से बनाई गई योजना है लेकिन इंशाअल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे."
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement