Advertisement

अयोध्या रामलीला में अभिनय करेंगे 50 से ज्यादा सेलेब्रिटी, 14-24 अक्टूबर तक होगा आयोजन

अयोध्या में इस साल होने वाली रामलीला में 11 फेमस हीरोइन समेत 50 से ज्यादा सेलेब्रिटी अभिनय करते नजर आएंगे. 14-24 अक्टूबर हर रोज शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक रामलीला का आयोजन होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. इस साल रामलीला को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की योजना है.

साल 2020 में असरानी ने किया था नारद का रोल (Photo PTI). साल 2020 में असरानी ने किया था नारद का रोल (Photo PTI).
संजय शर्मा
  • अयोध्या,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का भव्य आयोजन होगा. यह आयोजन 14 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस बार रामलीला में 50 से ज्यादा बॉलीवुड कलाकार अभियन करते नजर आएंगे, जिनमें 11 अभिनेत्रियां भी शामिल हैं. पिछले साल रामलीला आयोजन को 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था. इस साल इसे 50 करोड़ लोगों तक पहुंचाने की योजना है. 

Advertisement

दरअसल, नवरात्र के अवसर पर अयोध्या में होने वाली रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. इसकी शुरुआत कोरोना काल में हुई थी. वहीं साल 2022 में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष (ऑफलाइन और ऑनलाइन) रूप से रामलीला को देखा था. इस साल रामलीला को 50 करोड़ से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की योजना है. 

कई बड़ी हस्तियां करेंगी रामलीला में अभिनय

इस साल होने वाली रामलीला में 50 से ज्यादा सेलेब्रिटी रामलीला में अभिनय करते नजर आएंगे. इनमें अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, भाग्यश्री, अमिता नांगिया, शीबा, रितु शिवपुरी, ममता सिंह, जिया, लिली, मांगिशा, पायल गोगा कपूर और प्रतिभा के नाम भी शामिल हैं. 

इनके अलावा गजेंद्र चौहान (राजा जनक), रजा मुराद (अहिरावण), राकेश बेदी (विभीषण), गिरिजा शंकर (रावण), अनिल धवन (इंद्रदेव), रवि किशन (केवट), वरुण सागर (हनुमान जी), सुनील पाल (नारद) की भूमिका में दिखाई देंगे. वहीं, राहुल भूचर (श्री राम), शिव आकाशदीप (कुंभकरण), बनवारी लाल झोल (परशुराम), मनोज बक्शी (राजा दशरथ), में दिखेंगे.

Advertisement

गुलशन पाण्डेय और अवतार गिल भी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. रामलीला को लेकर हरियाणवी फिल्मों की कलाकार ममता सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि भगवान राम की जन्मभूमि पर उन्हें काम करने का मौका मिल रहा है. इस रामलीला में उनका  किरदार कैकेयी का है.

इस साल रामलीला का चौथा संस्करण

बता दें कि साल 2020 में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने रामलीला देखी थी. 2021 में आंकड़ा 22 करोड़ पर पहुंच गया था. साल 2022 में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अयोध्या की इस खास रामलीला को देखा था.

इस साल 14-24 अक्टूबर तक रामलीला का आयोजन किया जाएगा. यह अयोध्या में होने वाली रामलीला का चौथा संस्करण हैं. हर साल की तरह इस साल भी नया घाट में शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होने वाली इस रामलीला का लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब, दूरदर्शन टीवी और कई सैटेलाइट टीवी चैनल पर की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement