Advertisement

UP: राम मंदिर का 60 प्रतिशत से ज्यादा निर्माण पूरा, 2024 की शुरुआत में श्रद्धालु कर सकेंगे भगवान श्रीराम के दर्शन

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को राम मंदिर पर बात की. उन्होंने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अपनी तय समय सीमा से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है. इस साल अक्टूबर तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
समर्थ श्रीवास्तव
  • अयोध्या,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य रफ्तार से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अनुसार मंदिर निर्माण का काम 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है. जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के अवसर पर मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम के बालस्वरूप प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा दी जाएगी. इसके बाद श्रद्धालु विश्व के सबसे दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement

समय सीमा से पहले बनकर तैयार होगा राम मंदिर

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अपनी तय समय सीमा से पहले बनकर तैयार हो जाएगा. मंदिर का निर्माण तेज गति के साथ चल रहा है. इस साल अक्टूबर तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. 

2024 मकरसंक्रांति तक भगवान रामलला की मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी-तक के तैयारी के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा का काम 1 जनवरी से 14 जनवरी 2024 के बीच करने की योजना है. मंदिर का काम 3 फेज में होना है. पहले फेज का काम दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा. इसमें गर्भगृह भी शामिल है.

बाल स्वरूप में विराजमान होंगे भगवान

Advertisement

चंपत राय ने आगे बताया कि गर्भगृह में विराजमान होने वाले भगवान श्रीराम की मूर्ति 5 से 7 साल के बालक स्वरूप में होगी. मूर्ति में उंगलियां कैसी हो, चेहरा कैसा हो और आंखें कैसी हो, इसके लिए देश के बड़े-बड़े मूर्तिकार मंथन करने में जुटे हैं. मूर्ति के लिए ऐसे पत्थरों का चयन किया जाएगा, जो आकाश के रंग का हो. 

इसके लिए महाराष्ट्र और उड़ीसा के मूर्तिकला के विद्वानों ने आश्वासन दिया है कि ऐसा पत्थर उनके पास उपलब्ध है. ट्रस्ट ने अभी इन मूर्तिकारों से मूर्ति का डायग्राम तैयार करने को कहा है. लिहाजा भगवान की आंख से लेकर चरणों तक श्रद्धालु आसानी से दर्शन हो सके. इसका भी वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं.

भगवान राम के मस्तक पर होगा सूर्य तिलक

चंपत राय के मुताबिक, इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि रामनवमी के दिन भगवान के मस्तक पर सूर्य की आने वाली किरणें से तिलक हो. इसको लेकर वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि रामलला की मूर्ति का मस्तक फ्लोर से 7 से 8 फुट ऊपर होना चाहिए. इसके ही आधार पर मूर्ति के पैडस्टल का निर्माण होगा. 

इसका प्रयोग रुड़की में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट कर रही है. इसका पहला ट्रायल सफल हो गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर के चारों ओर भगवान राम के जीवन के 100 प्रसंगों को पत्थरों पर उकेरा जाएगा. 

Advertisement

गर्भगृह के अतिरिक्त होंगे पांच मंडप

चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह के अतिरिक्त पांच मंडप और बनेंगे. तीन मंडप प्रवेश द्वार से गर्भगृह की ओर और दो मंडप अगल-बगल होंगे. उन्हें कीर्तन मंडप कहा जाएगा. गर्भगृह में व्हाइट मार्बल का इस्तेमाल किया जाएगा. गर्भ गृह के चारों ओर परिक्रमा मार्ग भी बन रहा है. सभी खंभों और दीवारों पर करीब 7 हजार मुर्तियां बनेंगी. 

इसके साथ ही एक कोने पर भगवती, दूसरे कोने पर गणपति, तीसरे कोने पर भगवान शंकर की मूर्ति होगी और बीच में भगवान राम होंगे. परकोटे के दक्षिण में हनुमान जी और उत्तर में अन्नपूर्णा की मूर्ति स्थापित की जाएगी. संतों ने इसकी परिकल्पना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement