Advertisement

UP: संभल में होली से पहले मस्जिदों को ढकने का काम शुरू, विवादित स्थल जामा मस्जिद पर लगाया गया तिरपाल

संभल में होली के चौपाई जुलूस से पहले 10 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढकने का निर्णय लिया गया. प्रक्रिया सबसे पहले विवादित स्थल जामा मस्जिद से शुरू हुई, जहां पहले हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे. तीन साल पहले रंग पड़ने के बाद लदनियां मस्जिद को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी, इस साल भी पुलिस सुरक्षा में यह काम किया गया.

होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया होली पर मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया
अभिनव माथुर
  • संभल ,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

होली के त्योहार से पहले पुलिस ने संभल की प्रमुख मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढकने का अभियान शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया की शुरुआत विवादित स्थल जामा मस्जिद से हुई, जहां पहले हिंसा के आरोपियों के पोस्टर लगाए गए थे. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को 10 मस्जिदों को ढकने का फैसला लिया, ताकि होली के चौपाई जुलूस के दौरान मस्जिदों की दीवारों पर रंग न पड़े और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. इसके बाद, सबसे पहले जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की दीवारों पर तिरपाल और पन्नी लगवाई गई.

Advertisement

इसके बाद खग्गू सराय इलाके की लदनियां वाली मस्जिद की दीवारों को भी ढका गया. तीन साल पहले इसी मस्जिद पर रंग पड़ने के बाद संभल में मस्जिदों को ढकने की परंपरा शुरू हुई थी. एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनु चौधरी की निगरानी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्यवाही पूरी की गई. अधिकारियों का कहना है कि संभल में 10 मस्जिदों को ढकने की योजना है और यह प्रक्रिया अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी.

मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढका

वहीं, मस्जिद के मुतवल्ली ने इस कदम का समर्थन किया और कहा कि यह इतिहास को ध्यान में रखते हुए किया गया है ताकि जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकल सके. एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा कि संभल में होली के जुलूस को देखते हुए एहतियातन यह कदम उठाया गया है. सबसे पहले जामा मस्जिद और लदनियां वाली मस्जिद को ढका गया है, आगे अन्य मस्जिदों को भी इसी तरह सुरक्षित किया जाएगा.

Advertisement

पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

बता दें कि संभल में पिछले साल 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हुआ था. जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के बाद संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अब रमजान और होली का पर्व है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन और सर्व समाज के लोग अमन कमेटी की बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement