Advertisement

बेटे के लिए गांजा लेकर जेल पहुंची मां, पकड़े जाने पर बोली- सर, एक साल से बंद है और...

मां एक बेटे के जीवन की पहली पाठशाला होती है. मां की ममता के अनोखे किस्से भी अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. मगर, यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. यहां एक मां जेल में बंद अपने गैंगस्टर बेटे से मिलने पहुंची थी. तलाशी के समय महिला पुलिस कर्मियों ने उसके जूते उतरवाए तो उसने गांजा का पैकेट मिला.

जेल में बेटे लिए गांजा ले जा रही महिला अरेस्ट. (सांकेतिक तस्वीर) जेल में बेटे लिए गांजा ले जा रही महिला अरेस्ट. (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • बिजनौर ,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

मां की ममता के अनोखे किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. उसके आंचल की छांव में बेटा सबसे सुखद अहसास करता है. मां को ही उसके जीवन की पहली पाठशाला भी कहा जाता है. मगर, यूपी के बिजनौर से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने लोगों को हैरान कर दिया.

दरअसल, एक मां शनिवार दोपहर जिला जेल में अपने गैंगस्टर बेटे से मिलने पहुंची थी. मुलाकात से पहले जेल में पुलिस एक-एक कर सभी की तलाशी ले रही थी. इसी कड़ी में महिला पुलिस कैदियों से मिलने आने वाली महिलाओं की तलाशी ले रही थीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मेहंदी के खेत में पहुंची पुलिस, "मेहंदी के खेत में पहुंची पुलिस, 15 पौधों को देखकर दंग रह गई

तलाशी के दौरान जब महिला पुलिस कर्मियों ने एक महिला के जूते उतरवाए तो वो हैरान रह गईं. महिला के जूतों में गांजा का पैकेट मिला. इस पर कर्मचारियों ने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जांच में पता चला कि पैकेट में करीब दस ग्राम गांजा था. इसके साथ ही महिला से पूछताछ शुरू हुई. 

'बेटा एक साल से जेल में है, इसीलिए गांजा लेकर आई थी'

इस दौरान उसने बताया कि वो तारिकमपुर निवासी जाहिद हुसैनी की बीवी अमीर फातमा है. जूतों से निकली चरस को लेकर बताया कि उसका बेटा पिछले एक साल से जेल में है. वो नशे का आदी है. इसीलिए वो उसके लिए चरस लेकर आई थी लेकिन जेल के मुख्य गेट पर तलाशी के दौरान पकड़ी गई. जेलर रवींद्र नाथ ने महिला को पुलिस के हवाले कर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

बीते दिन राजस्थान के झालावाड़ जिले में गांजा की खेती से जुड़ा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. यहां पुलिस ने मेहंदी के एक खेत में लगे 15 पौधों से 11 किलो से अधिक मादक पदार्थ बरामद किया था. इसके साथ ही इस धंधे में शामिल शख्स को गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट- ऋतिक राजपूत.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement