
कानपुर में एक नाबालिग युवती को घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घायल युवती का आरोप है कि उसकी मां ने उसे बेच दिया है. युवती की माने तो उसकी मां ने 5 लाख में उसका सौदा मकान मालिक से कर दिया है. अब मकान मालिक उससे जबरन शादी करना चाहता है.
पीड़ित युवती को मामले की जानकारी 17 मार्च के दिन हुई. ऐसे में वह गुरुग्राम से उसी दिन कानपुर के लिए भाग निकली. युवती कानपुर के रेउना थाना इलाके में रहने वाले अपने नाना के घर पहुंची और उन्हें पूरा मामला बताया.
पीड़िता की माने तो मकान मालिक और उसकी मां कुछ लोगों को कानपुर लेकर आए और उसे जबरनदस्ती गुरुग्राम ले जाने लगे. जिसपर उसने फौरन पुलिस से मामले की शिकायत की. मगर पुलिस ने उसे नहीं बचाया और उसे उसकी मां के साथ गुरुग्राम भेज दिया.
वहां उससे मकान मालिक के बेटे के साथ गलत काम करने के लिए कहा गया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे वह घायल हो गई. मगर किसी तरह से भागकर फिर से कानपुर पहुंच गई. यहां ननिहाल वालों ने घायल युवती को हैलट अस्पताल में भर्ती करवाया है.
फिलहाल, डीसीपी साउथ डीएन चौधरी ने अस्पताल में जाकर लड़की का बयान लिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के आरोप पर केस दर्ज किया जाएगा. मगर मामले को गुरुग्राम भेज दिया जाएगा. जांच-पड़ताल की जा रही है.