Advertisement

बेटी को किड्स मॉडल बनाना चाहती थी मां... साइबर फ्रॉड के जाल में फंसकर गंवाए 2 लाख

लखनऊ में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. महिला अपनी बेटी को बच्चों का मॉडल बनाने के लिए साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गई. बेटी की फोटो विज्ञापन पर लगाने के लिए ठग को दो लाख रुपये दे दिए. जानकारी होने पर महिला ने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो.  प्रतीकात्मक फोटो.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. महिला बेटी को किड्स मॉडल बनाने के लिए और विज्ञापन पर फोटो लगाने के लिए साइबर फ्रॉड के जाल में फंस गई. महिला ने दो लाख रुपए ऑनलाइन ठगो को दे दिए. जानकारी होने पर महिला ने इंदिरा नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सुगमऊ पूर्व इंदिरा नगर की रहने वाली खुशबू बिष्ट अपनी बेटी तोशिका के नाम से टेलीग्राम पर आईडी बनाई. इस दौरान उसकी पहचान कियारा नाम की गठित युवती से सोशल मीडिया पर हुई. उसके कहने पर किड्स मॉडल की फोटो विज्ञापनों पर लगवाने के नाम पर करीब 1 एक लाख 16 हजार जमा करवाए.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह का UPSTF ने किया भंडाफोड़, ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करते थे ठगी

'विज्ञापनों पर फोटो और प्रमोट करने के नाम पर ठगी'

इसके बाद एक अन्य महिला का नंबर दिया और स्कीम के तहत बच्चों को मॉडल किड्स मॉडल के रूप में विज्ञापनों पर उनकी फोटो लगाने और प्रमोट करने पर वह मॉडल को रुपए देने की बात कही. इस झांसे में खुशबू आ गई और करीब 2 लाख 33 हजार जमा कर दिए. इसके बाद न ही काम दिया गया और न ही फोन उठाया. कई बार फोन लगाया गया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ बताता रहा. महिला को इस दौरान ठगी का एहसास हुआ.

Advertisement

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी नॉर्थ जोन विजय आर शंकर ने बताया कि साइबर फ्रॉड मामले में महिला के तरफ से एक तहरीर दी गई है, जिसमें ठगी की बात कही गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस साइबर क्राइम की मदद से मामले की जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement