Advertisement

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का केस दर्ज विवेक बिंद्रा पर पत्नी से मारपीट का केस दर्ज
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा ,
  • 22 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. विवेक बिंद्रा यूट्यूबर के साथ-साथ एक बड़े कारोबारी भी हैं. 6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. विवेक बिंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी से जमकर मारपीट की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. डॉ विवेक बिंद्रा खुद को बिजनेस गुरू बताते हैं. उनके यूट्यूब पर कई चैनल हैं और वो लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. 

Advertisement

विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में विवेक बिंद्रा से हुई थी. वो नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी 4209 प्लेट सेक्टर 94 में रहते हैं. विवेक का पत्नी से मारपीट का भी एक वीडियो भी सामने आया है. 

पत्नी से मारपीट के मामले में विवेक बिंद्रा पर FIR दर्ज

7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे मेरे जीजा विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा जी से बहस कर रहे थे. इस बात को लेकर मेरी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो जीजा विवेक ने मेरी बहन को कमरे में बंद कर गाली-गलौज की. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई जिसकी वजह उसके पूरे शरीर पर घाव हो गए. 

Advertisement

यानिका के भाई ने की सख्त कार्रवाई की मांग  

इसके अलावा वैभव क्वात्रा ने बताया कि उसकी बहन यानिका को इतनी चोट लगी है कि उसे सुनाई देना भी बंद हो गया. मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका के बाल भी जोर-जोर से खींचे. सिर पर चोट लगने के बाद उसे चक्कर भी आने लगे. यानिका का इलाज कड़कड़डुमा दिल्ली स्थित कैलाश दीपक अस्पताल में चल रह है. इस मारपीट के दौरान विवेक ने यानिका का मोबाइल भी तोड़ दिया. हम चाहते हैं कि पुलिस विवेक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement