Advertisement

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें! पत्नी यनिका के वकील ने कही ये बात

मोटीवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (YouTuber and motivational speaker Vivek Bindra) पर पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है.इसके बाद से विवेक बिंद्रा की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. यनिका के वकील ने बताया कि उनके पास विवेक के खिलाफ बहुत सारे और एविडेंस मीलें हैं. उन्होंने डाटा तैयार कर लिया है.

फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की फाइल फोटो. फेमस यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की फाइल फोटो.
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

फेमस यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की मुसीबत लगातार बढ़ती जा रही है. पत्नी यनिका अब विवेक के खिलाफ धारा बढ़ाने की मांग कर रही है. विवेक के खिलाफ अब पत्नी ने पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है और एक बड़े वकील को भी हायर किया है. बता दें कि विवेक बिंद्रा की शादी इसी महीने 6 दिसंबर को यानिका के साथ हुई थी.

Advertisement

दरअसल, 14 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. यह केस विवेक के साले वैभव क्वात्रा ने दर्ज कराया था. इसमें वैभव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी बहन यानिका की शादी 6 दिसंबर को विवेक बिंद्रा से ललित मानगर होटल में हुई थी. विवेक बिंद्रा नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी सेक्टर 94 में रहते हैं.

यानिका ठीक से सुन भी नहीं पा रही

शिकायत में वैभव ने कहा है कि शादी के अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस कर रहे थी. इस दौरान जब बहन यानिका ने बीच-बचाव किया तो विवेक बिंद्रा ने बहन को पहले रूम में बंद कर दिया. इसके बाद मारपीट की. मारपीट की वजह से यानिका को काफी चोटें आई हैं. सिर पर घाव है. यानिका के कानों में भी चोट पहुंची है, जिसकी वजह से वे ठीक से सुन भी नहीं पा रही हैं. वह दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

यनिका के वकील ने कही ये बात

यनिका के वकील वाशु शर्मा ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पास विवेक के खिलाफ बहुत सारे और एविडेंस मिले हैं. उन्होंने डाटा तैयार कर लिया है और उनकी क्लाइंट अभी अस्पताल में है. जैसे ही उनकी क्लाइंट ठीक हो जाएंगी, तो विवेक के खिलाफ और धारा बढ़वाने के लिए पुलिस से भी मिलेंगे. मैंने यानिका से बात की है. इसमें और भी डिटेल का पता चला है. पहले भी मारपीट हुई है. फिलहाल, पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है. मैं उस पर कुछ नहीं कहूंगा. हम कुछ और धारा बढ़वाएंगे.

विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप के साथ ज़ुबानी जंग

बता दें कि विवेक बिंद्रा बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड के CEO और फाउंडर हैं. वे लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं. पिछले कई दिन से विवेक बिंद्रा की दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ ज़ुबानी जंग भी चल रही है, जो सोशल मीडिया में छाई हुई है. विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस बीते 14 दिसंबर को दर्ज हुआ था, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ, जब विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच विवाद सुर्खियों में है. दो फेमस YouTubers के बीच विवाद सोशल मीडिया में छाया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement