Advertisement

UP: रामपुर में हाईवे पर आग का गोला बनी चलती कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

रामपुर के मिलक क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में बैठे चालक ने अचानक गेट से कूद कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

हाइवे पर आग का गोला बनी कार हाइवे पर आग का गोला बनी कार
आमिर खान
  • रामपुर,
  • 14 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

उत्तर प्रदेश में जनपद रामपुर के मिलक क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर चलती कार अचानक आग का गोला बन गई. कार में बैठे चालक ने अचानक गेट से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. 

कार में सवार सलमान खान ने बताया कि वह अपने भांजे शोएब के साथ मुरादाबाद से पूरनपुर जा रहा था तभी नेशनल हाईवे पर अचानक गाड़ी के इंजन से धुआं निकलने लगा और गाड़ी अचानक आग में तब्दील हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के सहयोग से किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं.

Advertisement

इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया, देखिए कार सवार जा रहे थे और मिलक में  चलती हुई कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. इसपर तत्काल पुलिस के द्वारा पहुंचकर और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को बूझाकर के जो कार में सवार व्यक्ति थे उन्हें सकुशल बचा लिया गया है. पुलिस के द्वारा किया गया काम निसंदेह प्रशासनीय हैं और पूरी टीम को प्रोत्साहित किया जाएगा.

बता दें कि हाल में मुंबई में बिल्कुल ऐसा ही हादसा हुआ था. 9 दिसंबर को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई. ये घटना भीड़भाड़ वाली सड़क पर हुई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर जाम लग गया. हालांकि हादसे मने किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement