Advertisement

UP: खिलाड़ियों से विवाद के बीच बृजभूषण सिंह करेंगे शक्ति प्रदर्शन, साधु-संत होंगे कार्यक्रम में शामिल

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद 23 अप्रैल को विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पांच जून को शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

 सासंद बृजभूषण शरण सिंह की फाइल फोटो. सासंद बृजभूषण शरण सिंह की फाइल फोटो.
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 18 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पांच जून को शक्ति प्रदर्शन करेंगे. यह कार्यक्रम अयोध्या के राम कथा पार्क में होगा. इसमें अयोध्या, प्रयागराज और हरिद्वार के सभी संत शामिल होंगे. हालांकि, इसे साधु संतों का कार्यक्रम बताया जा रहा है. मगर, इसमें बृजभूषण शरण सिंह मौजूद रहेंगे.

कहा जा रहा है कि बृजभूषण शक्ति प्रदर्शन कर साधु-संतों से अपने लिए समर्थन की बात कर सकते हैं. बता दें कि कुश्ती संघ विवाद से पहले भी बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में राज ठाकरे को न आने देने की चेतावनी दे चुके हैं. इस तरह से उन्होंने सियासी माहौल को गर्मा दिया था.

Advertisement

जब व‍िवादों में आए कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष  

दरअसल, कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. इसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, जंतर-मंतर पर जुटे पहलवान चाहते हैं कि इस मामले में बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए. बृजभूषण लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं. वह कई वीडियोज जारी कर खुद को इस मामले में बेगुनाह बता चुके हैं.   

कौन-कौन पहलवान दे रहें हैं धरना? 

सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और सुमित मलिक जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

  • बजरंग पूनिया- टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता हैं. उन्होंने कॉमनवेल्थ 2022 में गोल्ड जीता था. बजरंग पूनिया कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 गोल्ड समेत 3 मेडल जीत चुके हैं. वह वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में 4 मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा साल 2013 और 2019 की चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था. वहीं, साल 2018 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में वह सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे थे.
  • साक्षी मलिक- रियो ओलंपिक पदक विजेता हैं. साल 2014 में हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 58 किग्रा वर्ग में साक्षी ने रजत पदक जीता था. इसके बाद साल 2015 में दोहा में हुई सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में 60 किग्रा वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक जीता था.
  • विनेश फोगाट- एशियाड और विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की विजेता हैं. हरियाणा के भिवानी जिले से आने वाली विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान हैं. वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उन्होंने इतिहास रचा था.
  • सुमित मलिक- राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement