Advertisement

शाइस्ता के बाद अब मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर कसा शिकंजा, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर किया 50 हजार

मुख्‍तार अंसारी की पत्‍नी अफशां अंसारी पर पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार कर दिया है. पुलिस लंबे समय से अफशां को तलाश रही है. अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है. पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित है.

अफशा अंसारी (फाइल- फोटो) अफशा अंसारी (फाइल- फोटो)
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर ,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने अफशां पर इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर यह इनाम घोषित किया. 

अफशां अंसारी काफी समय से फरार चल रही है. अफशां पर गाजीपुर कोतवाल, मुहम्मदाबाद कोतवाली, नंदगंज, मऊ लखनऊ में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य

गाजीपुर जनपद में पुलिस ने पुरस्कार घोषित अपराधियों की सूची जारी की है. इस सूची में 12 उन अपराधियों के नाम शामिल हैं, जिन पर पुलिस की तरफ से इनाम का ऐलान किया गया है. अफशां अंसारी पर कोतवाली थाना क्षेत्र में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है. 

अफशां पर गजल होटल लैंड डील के अलावा नंदगंज में सरकारी जमीन को कब्जा करने का आरोप है. पुलिस रिकॉर्ड में अफशां अंसारी IS-191 गैंग की सदस्य के तौर पर चिह्नित हैं. कुछ मामलों में अफशां के साथ उसके दो भाइयों को भी पुलिस ने नामजद किया है. 

पुलिस ने अफशां की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. इसके चलते अफशां पर घोषित इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस की तरफ से 12 अपराधियों की सूची जारी की गई 

एसपी की तरफ से जारी की गई इस सूची में मनिया के सोनू मुसहर, चकफरीद के सद्दाम हुसैन, बनगांवा के वीरेंद्र दुबे, इमिलिया के अंकित राय, नसरतपुर के अंकुर यादव, आजमगढ़ के सिधारी थाना के त्योखर के अशोक यादव, जोगा मुसाहिब के अमित राय, मुख्तार के शूटर शेरपुर के अंगद राय, चकिया के रवि बिंद और सकरा के सोनू बिंद के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम है.

मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर रखा 50 हजार रुपये का इनाम

 

अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है पुलिस

इस सूची का मतलब साफ है कि पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी कर रही है. वहीं, शहर कोतवाली के सैय्यदबाड़ा मोहल्ले के जाकि‍र हुसैन पर 50 हजार रुपये का इनाम है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement