Advertisement

मुख्तार और अतीक की दबंगई के किस्से: कभी पुलिस अफसर पर चलाई गोली तो कभी धमकाया

माफिया अतीक अहमद की हत्या हो चुकी हैं, वहीं यूपी का दूसरा माफिया मुख्तार अंसारी जेल में बंद है. दोनों के कई अनसुने किस्से सामने आ रहे हैं. किसी सरकार में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई तो किसी सरकार में उस अफसर का ट्रांसफर करा दिया जो उसकी राह में रोड़ा बना.

मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद हर सरकार में ताकतवर रहे और मनमानी करते रहे. किसी सरकार में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी ने पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई तो किसी सरकार में उस अफसर का ट्रांसफर करा दिया जो उसकी राह में रोड़ा बना. मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर में एसपी सिटी उदय शंकर जायसवाल पर गोली चलाई तो अतीक अहमद ने एक पुलिस अफसर को धमकाया और उसका तबादला करवा दिया.

Advertisement

जब मुख्तार ने पुलिसवालों पर फायरिंग की थी

शुरुआत मुख्तार अंसारी के किस्से से करेंगे. एक बार मुख्तार अंसारी ने जब दिनदहाड़े एडिशनल एसपी रहे उदय शंकर जायसवाल और उनकी टीम पर हमला किया. घटना 27 फरवरी 1996 की है. दिन में 12:30 बजे थाना कोतवाली के लंका बस स्टैंड पर डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव चल रहे थे. पुलिस को इनपुट था कि एक गाड़ी UP-61/8989 में असलहों के साथ कुछ लोग गड़बड़ी कर सकते हैं. पुलिस चेकिंग कर रही थी. 

इसी बीच में इंस्पेक्टर ने बसपा जिलाध्यक्ष लिखी जीप आई, जिसमें मुख्तार अंसारी सवार था. गाड़ी को रोकते ही मुख्तार अंसारी ने कहा, 'किसकी औकात है, जो मुख्तार की गाड़ी की चेकिंग करें.' यह कहते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी फायरिंग शुरू की, जिसमें मुख्तार की गाड़ी गोली लगने से पंचर हो गई और उसकी गाड़ी से कूदे एक शख्स को पैर में गोली लगी लेकिन मुख्तार तीन पहियों पर ही जीप लेकर भाग गया.

Advertisement

पुलिस ने जब घायल व्यक्ति को जेल पहुंचाया तो पता चला वह गाजीपुर जेल का सिपाही साहब सिंह था और वह अपनी लाइसेंसी राइफल से मुख्तार के साथ चल रहा था. इतना ही नहीं मुख्तार अंसारी की एक अन्य गाड़ी से एक दूसरे जेल सिपाही उमाशंकर की 315 बोर की एक बंदूक भी मिली. मुख्तार के काफिले में पीछे एक और जिप्सी up70 D 4525 थी. इस जिप्सी का पहला मालिक अतीक अहमद था.

इसे अतीक अहमद ने 3 साल पहले 29 अक्टूबर 1993 को तेलियरगंज के सुरेश चंद शुक्ला को बेची थी, लेकिन इस जिप्सी में क्रॉस फायरिंग के बाद जो लोग थे, वह अतीक अहमद के ही बताए गए. जिस जोंगा जीप में मुख्तार अंसारी सवार था. वह जेके इंडस्ट्रीज नई दिल्ली के नाम पर थी और जिसका सेल लेटर मुख्तार अंसारी के गुर्गे और मौजूदा समय में दो लाख के इनामी शहाबुद्दीन के नाम पर था, लेकिन यह गाड़ी शहाबुद्दीन के नाम ट्रांसफर नहीं थी.

मुख्तार की ये थी मॉडस ऑफ अपरेंडी

मुख्तार अंसारी की यही मॉडस ऑफ अपरेंडी है. वह जेल के सिपाहियों को गाय भैंस खरीद लाता, उनके लिए हथियार के लाइसेंस बनवाता. यही जेल के सिपाही 8 घंटे की ड्यूटी के बाद मुख्तार अंसारी के साथ अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ सुरक्षा में चलते थे. उसी में एक साहब सिंह था, जो उसको फायरिंग में घायल हुआ था.

Advertisement

अतीक ने जब तत्कालीन आईजी को धमकाया था

अतीक अहमद लगातार उमेश पाल को फंसाने के लिए कोशिश कर रहा था लेकिन उसकी हर कोशिश को आरके चतुर्वेदी नाकाम कर रहे थे. तत्कालीन आईजी जोन आरके चतुर्वेदी को धमकाने के लिए अतीक अहमद उनके दफ्तर भी पहुंचा. धमकी से आरके चतुर्वेदी नहीं माने तो अतीक अहमद ने उनका तबादला करा दिया.

पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी ने आजतक से खास बातचीत में बताया, 'बात साल 2016 की है, मैं प्रयागराज में आईजी जोन था जब मेरा अतीक अहमद से टकराव हुआ. अतीक अहमद मुझसे मिलने के लिए दफ्तर पहुंच गया तो कहासुनी हो गई और उसके दूसरे ही दिन मेरा तबादला कर दिया गया.'

आरके चतुर्वेदी ने कहा, 'उस समय सिविल लाइन इलाके में एक बाइक सवार युवक की हत्या कर दी गई. अतीक ने अपने लोगों के जरिए अफवाह फैला दी कि हत्या उमेश पाल ने करवाई है लेकिन इत्तेफाक से वहां पर एक अफसर के बंगले पर सीसीटीवी लगा था और जिसे साफ हो गया कि हत्या गाड़ी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने की है, उमेश पाल या उसके लोगों ने नहीं.'

आरके चतुर्वेदी ने कहा, 'ऐसे ही एक दूसरा मर्डर धूमनगंज इलाके में हुआ, जहां पर तहरीर अज्ञात में लिखवाई जा रही थी, लेकिन अचानक अतीक अहमद के लोग पहुंच गए और उसमें उमेश पाल को नामजद किया जाने लगा, क्योंकि मैं प्रयागराज का ही रहने वाला हूं... प्रयागराज में ही पढ़ाई लिखाई की है... पहली जेल विभाग में नौकरी यही की है, लिहाजा सिपाही दरोगा की तरह मेरे पास भी मुखबिर तंत्र मजबूत था, मुझे पता चला केस में नामजदगी गलत हो रही है, जिसके बाद पुलिस टीम को साफ निर्देश दिए कि सुबूत के आधार पर ही गिरफ्तारी होगी.'

Advertisement

पूर्व आईजी आरके चतुर्वेदी ने कहा, 'अतीक अहमद चाहता था कि हत्याकांड में उमेश पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाए. यह जानकारी अतीक अहमद को हुई तो वो मेरे दफ्तर धमकाने आ गया. अतीक अहमद ने दफ्तर में पहुंचकर रूआब गांठना शुरू किया तो मुझे याद दिलाना पड़ा कि मैं वही अधिकारी हूं... जिसके सामने तुम जेल में हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाया करते थे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement