Advertisement

माफिया मुख्तार अंसारी का एक और करीबी रफीकुस्समद गिरफ्तार, दुकानदार से मांगी थी रंगदारी

बांदा मंडल की जेल में बंद पूर्वांचल माफिया मुख्तार अंसारी के मददगार रफीकुसम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. रफीकुस्समद के खिलाफ एक व्यक्ति ने 6 मार्च 2023 को रंगदारी का केस दर्ज कराया था. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि आरोपी ने एक दुकानदार से अवैध मोबाइल सिम और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी.

पुलिस ने रफीकुस्समद को गिरफ्तार किया पुलिस ने रफीकुस्समद को गिरफ्तार किया
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बांदा पुलिस ने मुख्तार अंसारी के एक करीबी रफीकुस्समद को पुलिस ने पिस्टल के दम पर रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रफीकुस्समद माफिया मुख्तार के परिवार और उसके गुर्गों की हर तरह से मदद करता था.

शहर कोतवाली इलाके के रहने वाले रफीकुस्समद के खिलाफ एक रंगदारी का मामला दर्ज है, जिसमें जांच चल रही थी. उसी क्रम में सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि रफीकुस्समद के घर पर बने अवैध निर्माण को BDA (बांदा विकास प्राधिकरण) और पुलिस प्रशासन की टीमों ने बुलडोजर से ढहा दिया था, पुलिस के मुताबिक पूर्व में यह मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मदद करता था.  

Advertisement

क्या था मामला, किस मामले में भेजा गया जेल....

रफीकुस्समद के खिलाफ एक व्यक्ति ने 6 मार्च 2023 को रंगदारी का केस दर्ज कराया था. पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 19 फरवरी 2023 को वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसी दौरान रफीकुस्समद एक शख्स के साथ आया और अवैध सिम की मांगने लगा. मना करने पर उसने गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी. 

साथ ही पिस्टल दिखाकर 50 हजार रुपये मांगे और कहा कि दस दिन में तुम्हारी दुकान पर आऊंगा यदि सिम और 50,000 रु नहीं दिए तो तुम्हारी मौत पक्की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 387, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया था.

मोबाइल सिम और 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी

शहर कोतवाली के रहने वाले एक व्यक्ति ने रफीकुस्समद के खिलाफ पिस्टल के दम पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था, विवेचना प्रचलित थी, उसी क्रम इनकी तलाश भी की जा रही थी, आज इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement