Advertisement

मुख्तार अंसारी के परिवार का बैंक अकाउंट सीज, कई कंपनियों से भेजे गए थे 2.35 करोड़ रुपये

मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. अब गाजीपुर पुलिस ने उससे संबंधित बैंक खाते को सीज किया है. पुलिस का दावा है कि कुछ अलग-अलग कंपनियों से आफसा अंसारी और गैंग के संचालन वाली कंपनी में 2.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे, जिसे सीज कर दिय गया है.

मुख्तार अंसारी (Photo: File) मुख्तार अंसारी (Photo: File)
विनय कुमार सिंह
  • गाजीपुर,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

जेल में बंद माफिया डॉन और पूर्व मऊ विधायक मुख्तार अंसारी और उसके परिवार की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. तमाम कानूनी कार्यवाहियों के बावजूद अंसारी और उसके गैंग आईएस 191 से जुड़े राज पुलिस के हाथ लग रहे हैं. ताजा मामला अंसारी के वाराणसी से जुड़े एक बैंक खाते से जुड़ा है, जिसमें 2.35 करोड़ रुपये की रकम डिपॉजिट कराई गई थी, जिसे सीज कर लिया गया है.

Advertisement

गाजीपुर पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि जांच के दौरान मुख्तार अंसारी के को-पार्टनर्स का पता चला है जो साथ मिलकर धंधा करते थे. पुलिस ने बताया कि आईएस गैंग-191 की आफसा अंसारी, अनवर शहजाद और सरजील उर्फ आतिफ रजा द्वारा चलाई जा रही कंपनियों से खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे.

ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी पर दर्ज गैंगस्टर के मामलों में एमपी एमएलए कोर्ट आज सुना सकती है फैसला

इन कंपनियों से ट्रांसफर किए गए पैसे

गाजीपुर पुलिस के मुताबिक, आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इन जियो नेटवर्क सल्यूशन, कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट और मेसर्स विकास कंसट्रक्शन नाम की कंपनियों के अलग-अलग खाते से स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किए गए थे. खाता बैंक ऑफ बड़ौदा के वाराणसी स्थित लंका ब्रांच का बताया जा रहा है, जिसमें 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये की रकम भेजी गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: संजीव जीवा के मर्डर की खबर सुनते ही बेचैन हुआ मुख्तार, चेहरे का हावभाव भी बदला!

मुख्तार अंसारी की पत्नी की गहनता से चल रही जांच

पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि इस रकम के ट्रांसफर होने का पता चलने पर बैंक खाते को सीज कर दिया गया है. गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया है कि गैंग सरगना मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी आफसा अंसारी की गहनता से जांच की जा रही है. उसमें कुछ कंपनियों का पता चला है, जिसके खातों में जो रकम आई और गई है. फिलहाल कोई ब्योरा नहीं पता चला है, जिससे ये अपराध कर कमाया हुआ प्रतीत हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement