Advertisement

'साहेब, मोतियाबिंद हो गया है और...', कोर्ट में गिड़गिड़ाया था मुख्तार, जेल अधीक्षक ने लिखा ये लेटर

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 4 जनवरी को बाराबंकी कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई थी. इस दौरान माफिया ने अपनी आंख खराब होने की बात जज को बताई थी. उसने कहा कि जज साहब मेरी दाहिनी आंख में काला मोतियाबिंद हो गया है, इलाज करवा दीजिए. अब इसको लेकर मुख्तार अंसारी के चेकअप के लिए जेल अधीक्षक ने चिकित्सा अधिकारी को लेटर लिखा है.

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो. मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर बेहद परेशान है. बीते दिन बाराबंकी कोर्ट में उसने आंखों के इलाज के लिए गुहार लगाई थी. इसको लेकर कोर्ट ने मंडल कारागार बांदा के अधीक्षक को लेटर लिखकर इलाज कराए जाने के आदेश दिए थे.

इसी क्रम में मंडल कारागार बांदा के अधीक्षक ने चिकित्सा अधिकारी बांदा को लेटर लिखकर आंख और दांत के विशेषज्ञ डॉक्टरों की डिमांड की है.

Advertisement

आंख में मोतियाबिंद हो गया है, इलाज करवा दीजिए

दरअसल, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की 4 जनवरी को बाराबंकी कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई थी. इस दौरान माफिया ने अपनी आंख खराब होने की बात जज को बताई थी. उसने कहा कि जज साहब मेरी दाहिनी आंख में काला मोतियाबिंद हो गया है, इलाज करवा दीजिए. उसे देखने में भी दिक्कत में हो रही है. साथ ही कहा कि जेल प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा. 

जेल अधीक्षक ने चिकित्सा अधिकारी को लिखा लेटर

इस पर जज ने कहा कि इसके लिए प्रार्थना पत्र दीजिए. फिर कोर्ट ने उसके प्रार्थना पत्र पर जेल प्रशासन को इलाज कराने के निर्देश दिए थे. इसको लेकर कोर्ट के आदेश पर मुख्तार अंसारी के चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए जेल अधीक्षक ने चिकित्सा अधिकारी को लेटर लिखा है.

Advertisement

चेकअप के बाद कोर्ट को स्वास्थ्य संबंधित भेजी जाएगी रिपोर्ट

जेल प्रशासन ने लेटर में लिखा है कि जिला कारागार बांदा में निरुद्ध मुख्तार अंसारी के श्वास लेने में कठिनाई,  दांत में दर्द और आंख से दिखाई न देने के कारण बंदी को आपके चिकित्सा संस्थान के संबंधित समस्याओं के लिए विशेषज्ञों को जेल कैंपस में भेज दिया जाए. चेकअप के बाद कोर्ट को उसके स्वास्थ्य संबंधित रिपोर्ट भेजी जाएगी. 

मामले में जेल अधीक्षक ने कही ये बात

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि कोर्ट में उसने आंख और दांत संबंधित समस्या बताई थी. कोर्ट के आदेश पर उसका जांच कराया जाएगा. चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की टीम भेजने के लिए लेटर लिखा गया है. बाद में इसका रिपोर्ट कोर्ट को भेजा जाएगा. सुरक्षा के बारे में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त है. आने-जाने वाले पर विशेष नजर के साथ सख्ती बरती जा रही है. मैं खुद इसका निगरानी करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement