Advertisement

मुख्तार के बेटे उमर ने माफिया बृजेश सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पिता की मौत का सच सामने आएगा

उमर अंसारी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हम अब्बा को बचा नहीं पाए. उमर ने कहा कि ये साजिश है और मेरे भाई तक को पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल सकी. उमर ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.

मुख्तार के बेटे उमर ने कहा कि पिता की मौत का सच सामने आएगा (फाइल फोटो) मुख्तार के बेटे उमर ने कहा कि पिता की मौत का सच सामने आएगा (फाइल फोटो)
अभिषेक मिश्रा
  • लखनऊ,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में उसके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद आजतक से खास बातचीत में बेटे उमर अंसारी ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मेरे पिता की मौत का सच सामने आएगा. कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है और सच सामने जरूर आएगा.

उमर अंसारी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हम अब्बा को बचा नहीं पाए. उमर ने कहा कि ये साजिश है और मेरे भाई तक को पिता के जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल सकी. उमर ने बृजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि ब्रजेश सिंह के खिलाफ मुकदमे में पिता मुख्तार अंसार की गवाही न हो सके, इसीलिए ये सब रचा गया. ब्रजेश सिंह को शासन और प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की बुलंदी और बेबसी के किस्से... जब मछली के लिए जेल में तालाब खुदवाने वाला गैंगस्टर कुरकुरे के लिए तरस गया!

डीएम और अफजाल अंसारी की बहस पर उमर ने कहा कि लोगों का बड़ा हुजूम शवयात्रा में पहुंचा था. हमने सबसे अपील की थी कि कोई ना आए, लेकिन फिर भी लोग अपने आप को नहीं रोक पाए, मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई एफआईआर होगी क्योंकि यह जज़्बात का मामला है. बता दें कि मुख्तार के जनाजे में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. हालांकि बाहर से आए लोगों को कब्रिस्तान के अंदर मिट्टी देने नहीं जाने दिया गया. सिर्फ परिवार वालों को ही कब्रिस्तान के अंदर जाने की इजाजत मिला थी. मौके पर गाजीपुर डीएम सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा था.

Advertisement

विपक्षी नेताओं के इस मामले पर समर्थन पर मुख्तार के बेटे उमर ने कहा कि सबका राजनीतिक सहयोग मिला है, देश की आजादी के वक्त कांग्रेस और अंग्रेजों के चाटुकार दो खेमे थे, आज समय बदला है तो स्थिति भी बदली है, लेकिन 19 मार्च का सच सबके सामने जरूर आएगा. यहां की अदालत और अल्लाह की अदालत दोनों इंसाफ करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement