Advertisement

UP: मां ने पैर पकड़े और चाचा ने सीने पर मारे मुक्के, 5 साल के बच्चे ने खोला पिता की हत्या का राज

हापुड़ में हुई एक युवक की हत्या का राज उसके 5 साल के बेटे ने खोला. मासूम ने पुलिस को बताया कि अम्मी ने पापा के पैर पकड़े थे और समीर चाचा ने उनकी छाती पर बैठकर उन्हें मुक्के मारे थे. बच्चे के बयान के अधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
देवेन्द्र कुमार शर्मा
  • हापुड़ ,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हुए एक युवक की हत्या का राज उसके 5 साल के बेटे ने खोला. मासूम ने पुलिस को बताया कि अम्मी ने पापा के पकड़े थे और समीर चाचा ने उनकी छाती पर बैठकर उन्हें मुक्के मारे थे. दरअसल मृतक की पत्नी का पड़ोस में रहने वाले शख्स से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

बता दें, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली निवासी इमरान (32 वर्ष) अपनी पत्नी रुखसार और तीन बच्चों के साथ रहे रहा था. वह नाई का काम कर अपना परिवार पालता था. मंगलवार को इमरान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने कई बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की. मृतक की पत्नी व परिजन के अलावा ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई. 

प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

जब पुलिस ने मृतक के पांच साल के बेटे विहान से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज खोल दिया. विहान ने पुलिस को बताया कि अम्मी ने पापा के पकड़े थे और समीर चाचा ने उनकी छाती पर बैठकर उन्हें मुक्के मारे. बच्चे के इस बयान के बाद पुलिस ने रुखसार और समीर को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement