Advertisement

यूपी: इलाज के लिए बरेली से मेरठ लाया गया था बीमार कैदी, अस्पताल से हुआ फरार, 5 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

Meerut News: मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है. जहां बरेली से लाए गए हत्या के आरोपी कैदी काले खान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिन से काले खान का इलाज यहां चल रहा था. लेकिन इसी बीच वो फरार हो गया. 

मेरठ में अस्पताल से भागा कैदी (सांकेतिक फोटो) मेरठ में अस्पताल से भागा कैदी (सांकेतिक फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

यूपी के मेरठ में इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया. अस्पताल से कैदी के फरार होने पर हड़कंप मच गया. फिलहाल, कैदी की तलाश की जा रही है. वहीं, लापरवाही बरतने पर उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कर ली गई है. फरार कैदी पर भी केस दर्ज हुआ है.  

Advertisement

दरअसल, पूरा मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज का है. जहां बरेली से लाए गए हत्या के आरोपी कैदी काले खान को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. पिछले कई दिन से काले खान का इलाज यहां चल रहा था. लेकिन इसी बीच वो फरार हो गया. 

कैदी के फरार होते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पूरे कैंपस के सीसीटीवी कैमरे खंगाल गए. मैन्युअल पुलिसिंग के जरिए भी फरार कैदी की तलाश की गई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लग सकी. वहीं, इस मामले में मेडिकल थाने के चौकी इंचार्ज की तरफ से पांच पुलिसकर्मियों और फरार कैदी काले खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मेरठ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

Advertisement

इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना मेडिकल के अंतर्गत लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में बरेली से पांच पुलिसकर्मी एक कैदी को इलाज के लिए लेकर आए थे, जिसका नाम काले खान था. यह एक विचाराधीन कैदी था. बरेली से उसको रेफर करके मेरठ के मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. बीते दिन वह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज की तरफ से थाना मेडिकल में जो पुलिसकर्मी हैं उनके ऊपर और जो कैदी फरार हुआ उसपर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी के माध्यम से कैदी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement