Advertisement

पत्नी के किसी और से थे अवैध संबंध, पति ने दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम

भरत चौहान को पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी. खबर पाकर प्रेमी ने भरत की पत्नी सीमा से मिलना बंद कर दिया था. इस बीच भरत चौहान कहीं गया था, जिसके बाद सीमा और शशि दुबारा मिलने लगे. वापस लौटने के बाद भरत को इसकी जानकारी लग गई थी.

अवैध संबंध में की गई थी शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (Screengrab). अवैध संबंध में की गई थी शख्स की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (Screengrab).
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

नोएडा के सेक्टर 40 में फ्लैट के अंदर हुई 55 साल के सुपरवाइजर शशी वर्मा के मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस केस में थाना सेक्टर 39 पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. सामने आया है कि अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

Advertisement

पत्नी के अवैध संबंध में पति को लगी थी जानकारी

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज वारदात के आरोप में भरत चौहान, उसकी पत्नी सीमा और राजा तिवारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, भरत चौहान की पत्नी सीमा देवी के शशि वर्मा से अवैध संबंध थे. भरत चौहान ने दोनों के संबंध के बारे में जानकारी हो गई थी, जिसके बाद शशि ने सीमा ने मिलना बंद कर दिया था. इस बीच भरत चौहान कहीं गया. इसके बाद सीमा और मृतक शशि दुबारा मिलने लगे. वापस लौटने के बाद भरत को सीमा और शशि की एक रिकॉडिंग मिली थी.

बात करने गए थे, मर्डर कर दिया

शशि वर्मा से बात करने के लिए भरत अपने दोस्त राज तिवारी और पत्नी सीमा के साथ सेक्टर 40 पहुंचा. बातों ही बातों में भरत और शशि के बीच विवाद हुआ. इसी दौरान कहासुनी मे शशि ने सीमा देवी को थप्पड़ मार दिया था. इस बात पर भरत ने पत्नी सीमा और दोस्त के साथ मिलर शशि पर चाकू से हमला कर दिया था. उसकी गर्दन रेत दी थी और मौके से फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में थे.

Advertisement

यह बोले डीसीपी

डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शशि शर्मा नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार के यहां सुपरवाइजर था. वह सेक्टर-40 में मौजूद फ्लैट में अकेले रह रहा था. शशि के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement