
उत्तर प्रदेश के औरैया में उस समय दहशत फैल गई जब एक किसान को अपने खेत में पड़े बोरे में खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. किसान ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि बोरे से खून निकल रहा था. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि तालेपुर गांव में आया एक युवक तीन दिन से गायब था. जिसकी मिसिंग होने की शिकायत भी थाने में दर्ज थी. मृतक की पहचान सागर कुमार यादव के तौर पर हुई. गहनता से छानबीन के बाद पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक के गांव की महिला के साथ अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले दोनों कहीं चले गए और बाद में वापस आ गए. जिससे दोनों परिवारों में रंजिश हो गई थी.
अवैध संबंध में युवक की हत्या, बोरे में बांधकर शव खेत में फेंका
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया एक प्रजापति हैं वह खेत पर बाजरा काट रहे थे उन्हें एक बोरा मिला तो उन्होंने बोर को हिला कर देखा तो उसमें से ब्लड आ रहा था तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान संजय कुमार यादव के तौर पर हुई. जो गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था. उसके तालेपुर गांव की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे. कुछ महीने पहले दोनों कहीं चले गए थे. वापस लौटे को दोनों परिवारों में रंजिश हो गई.
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
28 अक्टूबर को वो शराब पीकर अपनी बहन के यहां फोन छोड़कर महिला से मिलने उसके घर गया तो उसके पति ने संजय की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद करके खेत में फेंक दिया. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है.