Advertisement

UP: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था प्रेमी, अगले दिन खेत में मिली लाश

औरैया में उस समय दहशत फैल गई जब एक किसान को अपने खेत में पड़े बोरे में खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि तालेपु गांव में आया एक युवक तीन से गायब था. जिसकी मिसिंग होने की शिकायत भी थाने में दर्ज थी. मृतक की पहचान सागर कुमार यादव के तौर पर हुई.

युवक ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या युवक ने की पत्नी के प्रेमी की हत्या
सूर्य प्रकाश शर्मा
  • औरैया ,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में उस समय दहशत फैल गई जब एक किसान को अपने खेत में पड़े बोरे में खून से लथपथ लाश पड़ी मिली. किसान ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि बोरे से खून निकल रहा था. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि तालेपुर गांव में आया एक युवक तीन दिन से गायब था. जिसकी मिसिंग होने की शिकायत भी थाने में दर्ज थी. मृतक की पहचान सागर कुमार यादव के तौर पर हुई. गहनता से छानबीन के बाद पुलिस को यह भी पता चला कि मृतक के गांव की महिला के साथ अवैध संबंध थे. कुछ दिन पहले दोनों कहीं चले गए और बाद में वापस आ गए. जिससे दोनों परिवारों में रंजिश हो गई थी. 

अवैध संबंध में युवक की हत्या, बोरे में बांधकर शव खेत में फेंका

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया एक प्रजापति हैं वह खेत पर बाजरा काट रहे थे उन्हें एक बोरा मिला तो उन्होंने बोर को हिला कर देखा तो उसमें से ब्लड आ रहा था तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मृतक की पहचान संजय कुमार यादव के तौर पर हुई. जो गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था. उसके तालेपुर गांव की रहने वाली एक महिला से अवैध संबंध थे. कुछ महीने पहले दोनों कहीं चले गए थे. वापस लौटे को दोनों परिवारों में रंजिश हो गई.

Advertisement

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

28 अक्टूबर को वो शराब पीकर अपनी बहन के यहां फोन छोड़कर महिला से मिलने उसके घर गया तो उसके पति ने संजय की हत्या कर दी और शव को बोरे में बंद करके खेत में फेंक दिया. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच गहराई से की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement