
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बुजुर्ग किसान की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान फसल की रखवाली करने गए थे. इसी दौरान किसी ने सिर पर प्रहार कर उनकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
फसल की रखवाली करने गए किसान की हत्या
यह घटना जिले के बिंदकी कोतवाली के खूंटा गांव में हुई. यहां रहने वाले 65 साल के बुजुर्ग किसान रामकिशुन निषाद बुधवार की रात खेत में फसल की रखवाली करने गए थे और गुरुवार की सुबह खेत से सौ मीटर दूर नलकूप के पास उनका शव पड़ा मिला.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी. मृतक के परिजनों ने गांव को दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है. किसान की हत्या की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि रंजिश की वजह से यह हत्या की गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बता दें की किसान के तीन के तीन बेटे हैं. जयकरन और श्रवण कुमार मुंबई में नौकरी करते हैं. जबकि नीरज गांव में बीडीसी है. मौत की खबर मृतका के परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.