Advertisement

गोरखपुर में एक हजार रुपये के लिए मर्डर, नशे में धुत युवक ने रेता साथी का गला

गोरखपुर में एक शख्स ने नशे में धुत होकर साथी का गला रेत दिया. इसके बाद आरोपी उसके घर गया और जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की. बताया कि किसे से विवाद हुआ था, जिसने उसकी हत्या की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
रवि गुप्ता
  • गोरखपुर ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

गोरखपुर में महज एक हजार रुपये के लिए हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने नशे में धुत होकर साथी का गला रेत दिया. बताया जा रहा है कि उसने उधार लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. इसी बात से गुस्सा होकर उसकी हत्या कर दी गई.

ये वारदात गगहा थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाला राजू नाम के शख्स ने शंकर साहनी को 1000 उधार दिए थे. राजू  शराब पीने का आदी है. रोज की तरह उसे शनिवार को भी शराब पीने की इच्छा हुई. मगर, उसके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उसने शंकर से अपने पैसे मांगे. मगर, उसने इनकार कर दिया.

Advertisement

फिर किसी तरह उसने पैसे जुटाए और शराब पी. इसके बाद देर रात जब शंकर शौच लिए खेत में गया तो पीछे से वो भी पहुंच गया. यहां दोनों के बीच बहस हुई. इसमें राजू ने चाकू से उसका गला रेत दिया. फिर उसके घर गया और जानकारी देकर गुमराह करने की कोशिश की. बताया कि शंकर का किसे से विवाद हुआ था.

ऐसे हुआ खुलासा

दरअसल, वारदात के समय राजू ने जो कपड़े पहने थे, उन पर खून के छीटे थे. इसी शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो सच सामने आ गया. इस मामले में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि राजू ने ही हत्या की थी. दोनों अक्सर साथ में शराब पीते थे. घटना के एक दिन पहले दोनों में बहस हुई. आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement