Advertisement

लिव इन रिलेशन में रह रही गर्लफ्रेंड ने घोंटा प्रेमी का गला, इस वजह से हुआ प्रेम कहानी का खौफनाक अंत

UP News: लखीमपुर खीरी में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया दोनों एक दूसरे पर शक करते थे और इस वजह से ही दोनोें के बीच झगड़ा होता था. दोनों पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे.

प्रेमिका ने प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या प्रेमिका ने प्रेमी की गला घोंटकर की हत्या
अभिषेक वर्मा
  • लखीमपुर खीरी,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:58 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के चमरुआ गांव में 1 जून को एक युवक की लाश मिली थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने हत्या का एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि लिव-इन में रह रही गर्लफ्रेंड ने ही अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया था. आरोपी गर्लफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उसने बताया कि गला दबाकर प्रेमी की हत्या थी.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गांव कोरैय्या चमरू का रहने वाला 24 साल का अमित कुमार अंबाला में प्राइवेट नौकरी करता था. गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वह  प्रेमिका रिंकी के साथ अंबाला से लखीमपुर खीरी आया था. मृतक के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि घर आने के कुछ ही घंटे बाद रिंकी ने उनके बेटे की हत्या कर दी. 

प्रेमी की हत्या के आरोप में प्रेमिका गिरफ्तार

मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि रिंकी ने अपने प्रेमी अमित की हत्या की बात कबूल कर ली है. इस मामले पर एडिशनल एसपी नैपाल सिंह ने बताया कि 1 जून को थाना फरधान को एक शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था और मामले की जांच शुरू की थी. 

Advertisement

गला घोंटकर की थी प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या

पुलिस को जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने गला घोंटकर की थी. आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक शराब पीने का आदी थी. दोनों एक दूसरे पर शक करते थे. इसके चलते दोनों में अक्सर झगड़ा होता था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement