Advertisement

लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े मर्डर, पुलिस चौकी के पास युवक को गोलियों से भूना

लखीमपुर खीरी में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े 20 वर्षीय युवक अमोघ सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे दौड़ाकर एक दुकान में घुसकर गोली मारी, जिससे एक दुकानदार भी घायल हो गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सीसीटीवी जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश में विशेष टीमें जुटी हैं.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • लखीमपुर खीरी,
  • 11 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सोमवार शाम 20 वर्षीय एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को पांच हमलावरों ने एक व्यस्त सड़क पर अंजाम दिया, जो कि मिश्राना इलाके में एक पुलिस चौकी के पास स्थित है. वारदात के दौरान हमलावरों ने दुकान में घुसकर गोलीबारी की, जिससे एक दुकानदार भी घायल हो गया.

Advertisement

दरअसल, हत्या की यह घटना तब हुई जब लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मौजूद थे. मृतक की पहचान अमोघ सेठ (20) निवासी सेठ कॉलोनी (हाथीपुर) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने अमोघ का पीछा किया और जब वह अपनी जान बचाने के लिए एक बुक स्टोर में घुसा, तो उन्होंने दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी. इस हमले में दुकान कर्मचारी आदित्य कश्यप भी गोली लगने से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में डबल मर्डर... लापरवाही पर दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, आरोपी फरार

आईजी प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमोघ सेठ का अनमोल पुरी बाला नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता भरत सेठ की शिकायत पर अनमोल और उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लखीमपुर खीरी के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

Advertisement

हमलावर कैसे भागे?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए थे. हत्या को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, क्योंकि अपराधी खुलेआम गोली मारकर फरार हो गए और पुलिस चौकी पास होने के बावजूद उन्हें रोका नहीं जा सका. घायल बुक स्टोर कर्मचारी आदित्य कश्यप ने बताया कि अमोघ सेठ जान बचाने के लिए उनकी दुकान में घुस गया था. तभी हमलावरों ने दुकान के अंदर घुसकर गोलियां चलाईं, जिससे एक गोली उनके हाथ में भी लगी. हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच कर रही है. मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई विशेष टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. आईजी और एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement