Advertisement

UP: गोवंश खरीदने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने युवक को मारी गोली

मऊ जनपद से सटे बार्डर गांव मुलीमाबाद आजमगढ़ में गोवंश खरीदने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने बताया कि उन्होंने गाय खरीदने के लिए 5 हजार रुपये एडवांस दिए थे. बावजूद इसके दूसरे पक्ष को गाय बेच दी, जब तेजवीर सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पहले घेर कर उसे पीटा और गोली मार दी.

युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या
दुर्गा किंकर सिंह
  • मऊ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद से सटे बार्डर गांव मुलीमाबाद आजमगढ़ में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि वो घायल अवस्था में अपने भाई को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा था. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसपी आजमगढ़ सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मृतक तेजवीर सिंह आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव का रहने वाला था और वह मुबारकपुर के ही मुलीमाबाद गांव में गाय खरीदने गया था. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. 

युवक की गोली मारकर हत्या

मृतक के भाई योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उसके भाई ने गाय खरीदने के लिए 5 हजार रुपये एडवांस में दिए थे. बावजूद इसके दूसरे पक्ष द्वारा गाय बेच दी गई. जब हमारे भाई तेजवीर सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने घेर कर उसे गोली मार दी और मेरा भी दांत तोड़ दिया. उसने बताया कि आरोपी की पहचान बबलू बाबा और रमेश बाबा के तौर पर हुई है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि हत्यारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. यह घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुलीलाबाद गांव की है. तेजवरी सिंह गोवंश खरीदने रामाश्रय चौरसिया के घर गया था और वही पर पैसों के विवाद के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.  

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक ने रविवार को गाय खरीदने के लिए 5 हजार रुपये बयाना के तौर पर दिए थे. लेकिन जब वह सोमवार को पूरे पैसे लेकर गोवंश लेने पहुंचा तो रामाश्रय ने किसी दूसरे शख्स को ज्यादा पैसों में गाय दे दी. इस बाद वहां पर उनका विवाद शुरू हो गया. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement