
वाराणसी से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी जो रिश्ते में उसका जीजा लगता था उसके साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया.
साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इस घटना के सामने आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोपियों ने अनिल के शव को चंदौली जिले अलीनगर थाना क्षेत्र के बौरा गांव में नाले में फेंक दिया गया था.
जानकारी के मुताबिक लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धनपुर का रहने वाला अनिल यादव (33) बीते 16 जून को घर से अचानक गायब हो गया था. परिवार वालों ने काफी खोजबीन के बाद 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने अनिल यादव के मोबाइल से मिले कॉल डिटेल के आधार पर जांच की तो उसकी पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा पर शक हुआ.
जीजा-साली के प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
दोनों के कॉल डिलटेल की जांच की गई जिससे यह पता चला कि इनकी घंटों फोन पर बातें होती थीं. अनिल की पत्नी और भदोही में रहने वाले जीजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तो इस वारदात की असली वजह अवैध संबंध की बात सामने आई.
पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस को पूछताछ में अनीत ने बताया कि उसने पहले अपने पति अनिल को कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया. फिर दोनों ने मिलकर गमछे से उसका गला घोंट दिया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वाराणसी से सटे जनपद चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे एक वैगनआर कार से ले जाकर फेंक दिया.
इसके अलावा महिला ने बताया कि उसका बेहनोई से प्रेस प्रसंग थे. पति रास्ते का रोड़ा बन रहा था जिसके चलते उन्होंने प्लान के तहत इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.