Advertisement

खेत में दफन की लाश, फिर उस पर उगा दिए आलू, ऐसे पकड़ा गया हत्यारा

फिरोजाबाद से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग मजदूर की हत्या के बाद शव को खेत में गाढ़ दिया और उस पर आलू की फसल उगा दी. हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और शव को खेत से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या के बाद नाबालिग मजदूर के शव को खेत में दफनाया हत्या के बाद नाबालिग मजदूर के शव को खेत में दफनाया
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग मजदूर की हत्या के बाद शव को खेत में गाढ़ दिया और उस पर आलू की फसल उगा दी. पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर खेत को खुदवाकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

यह घटना थाना नारखी इलाके के सलेमपुर गांव पर हुई. पुलिस ने बताया कि खेतों में काम करने वाले ट्रैक्टर मलिक सुमित का अपने नाबालिग मजदूर कृष्णा का किसी बात पर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसने कृष्णा की हत्या कर दी और शव को खेतों में ही गाढ़ दिया. इसके बाद ऊपर से आलू की फसल की बुवाई भी कर दी. 

नाबालिग मजदूर की हत्या के शव को खेत में दफनाया

बताया जा रहा है कि 19 अक्टूबर को सुमित ने ट्रैक्टर किराए पर लिया था और कृष्ण को खेत में काम करने के लिए गया. इसके बाद सुमित तो घर आ गया पर कृष्णा घर नहीं पहुंचा. उसके परिजनों ने तीन तक उसकी खोजबीन की. जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया तो स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 

Advertisement

कृष्णा के पिता विनोद कुमार के अनुसार दोनों भाई उसे अपने खेत में आलू गड़वाने के बहाने ले गए थे. इसके बाद से उनका पुत्र घर नहीं लौटा. आरोपितों के घर जाकर पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला, इससे शंका गहरा गई थी. 

खेत से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने रविवार शाम को आरोपी सुमित को हिरासत में लिया था. पूछताछ में उसने किशोर की हत्या कर अपने खेत में गाड़ने की बात बताई थी. उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसके खेत से शव को बरामद किया. परिवार की सहमति से रात में शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ट्रैक्टर के हैरो से काट कर शव को अपने खेत में गाड़ दिया था. हत्या करने की वजह की जानकारी पुलिस कर रही है. इस मामले पर  पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 14 वर्षीय किशोर कृष्णा की हत्या कर शव को खेत में गाढ़ने के आरोप में सुमित ठाकुर को गिरफ्तार किया है. खेत से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों से पूछताछ जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement