Advertisement

प्रेम प्रसंग में दलित युवक को रातभर बंधक बना पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

मुजफ्फरनगर जनपद में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक को घर से बुलाया फिर बंधक बनाकर उसे रातभर पीटा. पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से लग रहा है. इस मामले में अबतक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या
संदीप सैनी
  • मुजफ्फरनगर,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया. जब रात से लापता एक दलित युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने एक मकान से बरामद किया. घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

यह घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के जसौला गांव की है. यहां रहने वाला अंकित पुत्र रणवीर सिंह रविवार शाम से लापता था. बताया जा रहा है कि गांव का ही प्रिंस राम का एक युवक अंकित को घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद वह लौटकर घर वापस नहीं आया. ऐसी आशांका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते पूरी रात बंधक बनाकर उसकी पिटाई की गई. 

दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या

अंकित जब सुबह तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच के दौरान अंकित गांव के ही सोनू नाम के शख्स के घर से घायल अवस्था में मिला. पुलिस द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किडनैप और हत्या का केस दर्ज किया. 

Advertisement

इस घटना को लेकर मृतक अंकित के भाई अंकुर ने बताया कि गांव का ही प्रिंस नाम का लड़का उसे धोखे से बुलाकर अपने साथ ले गया था. रात 10 बजे मम्मी ने प्रिंस से पूछा तो उसने झूठ बोला कि अंकित उनके साथ नहीं  था. इसके बाद पुलिस को इस घटना सूचना दी गई. जांच के दौरान पुलिस उस कमरे तक पहुंच गई जहां अंकित को बंधक बनाया हुआ था. उसके  पूरे शरीर पर चोट के निशान थे मफलर से उसका गला बांधा हुआ था. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. 

प्रेम प्रसंग में दलित युवक की हत्या

इस मामले पर सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 7/8 जनवरी की रात लगभग 12 बजे पीआरवी 112 व खतौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जसोली गांव के रहने वाले अंकित के गुमशुदगी की सूचना मिली थी. पुलिस व पीआरवी जसोला गांव गई और एक घर से अंकित को रेसक्यू किया गया. अंकित के शरीर पर पिटाई के निशान थे. तो तत्काल उसे सीएचसी खतोली ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. इस मामले को सुलझाने के लिए टीमों का गठन किया गया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रेम-प्रसंग के चलते यह हत्या की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement