Advertisement

UP: गदर-2 फिल्म देखने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव

युवक अपने दोस्तों के साथ गदर-2 फिल्म देखने गया था. अगली सुबह उसकी लाश सड़क किनारे मिली. मृतक साहिल के परिवार ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. मामले की जांच की जा रही है.

गुजैनी थाना, कानपुर गुजैनी थाना, कानपुर
रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में युवक अपने दोस्तों के साथ गदर-2 फिल्म देखने गया था. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. अगली सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला. बताया जा रहा कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारे बेटे की उसके दोस्तों ने हत्या की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Advertisement

दरअसल , मामला कानपुर के गुजैनी इलाके का है. यहां मर्दनपुर इलाके में साहिल नाम का युवक पत्नी वंदना और एक बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था. साहिल मंगलवार शाम को अपने दोस्तों के साथ गदर-2 फिल्म देखने के लिए घर से निकला था. मगर, देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो पत्नी को उसकी चिंता सताने लगी. उसने साहिल के मोबाइल पर फोन कर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन, उसका फोन बंद बता आता रहा.  

साहिल के दोस्तों पर लगाया जा रहा है हत्या का आरोप

साहिल की बहन मोहिनी ने बताया कि पुलिस ने सुबह साहिल की पत्नी को उसकी मौत की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि साहिल का शव बनपुरवा स्थित सड़क पर पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया. इसके बाद परिवार वालों ने पती के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस थाने जाकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

मृतक की गाड़ी और मोबाइल बरामद नहीं हुआ- पुलिस

इस मामले में एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार ने युवक की मौत पर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम साथ मिलकर पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, मृतक की गाड़ी और मोबाइल भी फिलहाल बरामद नहीं हुए है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement