
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने शादीशुदा महिला से एकतरफा प्रेम में उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.
एसपी अभिनंदन के मुताबिक शादीशुदा महिला का एक 20 साल के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह मामला गिरवां थाना के दुर्गापुर गांव का है. बताया जा रहा है कि मृतक खेतों में बने ट्यूबले के पास सो रहा था. इस दौरान मुन्ना पांडेय आया और अर्जुन उर्फ छोटू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. लहूलुहान लाश को देखकर खेत काम कर रहे लोगों की चीख पुकार मच गई और आरोपी भाग निकला. पुलिस और फॉरेंसिक ने मौके पर पहुंचकर सक्ष्य जुटाए. बताया जा रहा है कि महिला पति की कहीं बाहर काम करता है. यह हत्या एकतरफा प्रेम में हुई.
इस मामले पर एसपी अभिनंदन ने बताया कि गिरवां थाना के दुर्गापुर गांव में एक 20 साल के युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया में घटना प्रेम प्रसंग की बताई जा रही है. जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तार की जाएगी और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है.